Bhagwat Katha साध्वी ऋतंभरा ने श्रीमद् भागवत में किया कृष्ण -सुदामा कथा का वर्णन

Bhagwat Katha

Bhagwat Katha साध्वी ऋतंभरा ने श्रीमद् भागवत में किया कृष्ण -सुदामा कथा का वर्णन

Bhagwat Katha सक्ती । माछरौलिया गोयल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन व्यास से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी ऋतंभरा देवी जी ने भक्तगण श्रोताओं को बताया कि दिनांनाम परी पालक कहलाते हैं , दिनों पर दया करना उनका स्वभाव है । तभी तो कहा है की बांके बिहारी तेरे दरबार की अजब गजब तस्वीर देखी है , तुझे देते हुए तो नहीं देखा पर झोली सब की भरती हुई देखी है ।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल्यकाल के प्रिय सखा सुदामा जी महाराज को अपने जैसा ही ऐश्वर्य वान बना दिया था । यह उद्गार सक्ती नगर में आयोजित विशाल श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के सातवें दिन व्यास पीठ से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी ऋतंभरा जी ने प्रकट किया ।


Bhagwat Katha  उन्होंने भक्तगण श्रोताओं को बताया कि श्री कृष्ण के बाल्यकाल के सखा सुदामा जी थे , जो श्री कृष्ण के साथ सांदीपनि जी महाराज के आश्रम में बाल्यकाल से ही वेदों का अध्ययन कर दीक्षा भी प्राप्त किए थे ।

श्री कृष्ण तो द्वारिका के राजा द्वारिकाधीश बन गए किंतु सुदामा जी महाराज दान वृत्ति से अपना जीवन यापन करते थे , प्रिय सखा सुदामा जी पर भगवान की बड़ी कृपा हुई और वे धनधान्य से पूर्ण हुए ।

Bhagwat Katha  साध्वी ऋतंभरा जी ने भक्तगण श्रोताओं को विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि कलियुग के सभी प्रकार के दोष और पाप को नाश करने का एक ही उपाय है भगवान नाम संकीर्तन ।

इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वे अपने जीवन में सत्संग करें और भगवान की भक्ति करें । भक्ति मार्ग का आश्रय लेकर के ही सद्गति या मुक्ति प्राप्त हो सकती है । राजा परीक्षित को भागवत रुपए सत्कर्म आत्मसात करने के कारण ही मोक्ष की प्राप्ति हुई ।

Bhagwat Katha  भागवत की कथा तो मनुष्य जीवन के लिए एक अद्भुत प्रेरणा है जिसे आत्मसात कर हम अपने जीवन को धन्य करते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा के संकल्प के साथ विशिष्टता की ओर आगे बढ़ सकते हैं , नर सेवा नारायण सेवा ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य है।

World record वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले फेमस पान सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कथा विराम सातवें दिन की कथा का लाभ हजारों श्रोताओं ने उठाया और भक्ति पूर्ण वातावरण में कथा श्रवण सत्संग लाभ प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ प्रदेश नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पुर्व विधायक खिलावन साहू गिरधर गुप्ता रामा थवाणी जिला संघ चालक विश्व हिन्दु परिषद जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल सक्ती भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा सक्ती विश्व हिन्दु परिषद जिला महामंत्री ओमप्रकाश राठौर चितरंजय पटेल कमलेश जांगडे उगेंद्र अग्रवाल (पप्पु) विधायक प्रतिनिधि आंनद अग्रवाल सहित हजारो की संख्या मे भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU