(World famous Indian painter) पेरिस में विश्व प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार रज़ा के चित्रों की प्रदर्शनी

(World famous Indian painter)

रमेश गुप्ता

(World famous Indian painter)  छत्तीसगढ़ से योगेंद्र त्रिपाठी की भागीदारी

(World famous Indian painter)

(World famous Indian painter)  रायपुर। पद्म विभूषण से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार स्व. सैयद हैदर रज़ा की जन्मशती के अवसर पर फ्रांस की राजधानी पेरिस में उनके चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर भारत का एक प्रतिनिधिमंडल प्रख्यात साहित्यकार और संस्कृतिकर्मी अशोक बाजपेयी के नेतृत्व में पेरिस पहुंचा है।

https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

(World famous Indian painter)  इस प्रतिनिधिमंडल में कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग  के अध्यक्ष व प्रसिद्ध चित्रकार योगेंद्र त्रिपाठी भी शामिल हैं।

14 फरवरी को रज़ा जन्मशती के अवसर पर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पेरिस के भव्य सेंटर पोम्पीदु की गैलरी-4 में, सेंटर पोम्पीदु के प्रेसिडेंट लॉरेंट ले बॉन और अशोक वाजपेयी ने किया।

(India vs Australia) जडेजा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर भारत ने बनायी सीरीज अजेय बढ़त

(World famous Indian painter)  इस अवसर पर फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ़, भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुअल लेनैन, किरण नादार म्यूज़ियम की सर्वेसर्वा किरण नादार, पीरामल म्यूज़ियम के सर्वेसर्वा डॉ. स्वाति और अजय पीरामल उपस्थित रहे।

(World famous Indian painter)  रज़ा जन्मशती समारोह में भाग लेने के लिए भारत से लेखकों, पत्रकारों और चित्रकारों का एक शिष्टमंडल भी पेरिस आया हुआ है जिसमें जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार , प्रसिद्ध लेखक उदयन वाजपेयी, कलाकार अतुल और अंजू डोडिया, विश्वनाथन, संयोजक और कला समीक्षक रुबीना करोड़े, गायत्री सिन्हा, अलका पाण्डेय, कवयित्री-कथाकार पूनम अरोड़ा, कथाकार अणुशक्ति सिंह, कवि वीरू सोनकर, पूनम वासम और चित्रकार अखिलेश और मनीष पुष्कले आदि शामिल हैं।

(World famous Indian painter)  उल्लेखनीय है कि इस्पात नगरी भिलाई निवासी योगेंद्र त्रिपाठी के चित्रों पर सैयद हैदर रज़ा का गहरा प्रभाव रहा है। त्रिपाठी रज़ा न्यास  से  जुड़े हैं और उन्हें सैयद हैदर रज़ा स्मृति सम्मान भी मिल चुका है।

पेरिस में  तीन माह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में रज़ा के 93 चित्रों और 80 दस्तावेजों को शामिल किया गया है। इन सभी दस्तावेजों को अलग-अलग स्त्रोतों द्वारा भारत से एकत्र कर प्रदर्शनी में शामिल किया गया।

यह पहला मौका है जब भारत के किसी चित्रकार की जन्मशती के मौके पर पेरिस में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU