(Excise Minister Lakhma) शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक रुप से कर रही सशक्त : लखमा

(Excise Minister Lakhma)

अनीता गर्ग
(Excise Minister Lakhma) आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का प्रतिनिधि बनकर आया हूं

ठाकुरदेव महोत्सव व सामूहिक विवाह में शामिल हुए आबकारी मंत्री  कवासी लखमा
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 129 जोड़ों का विवाह संपन्न, आबकारी मंत्री  ने नव-विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
सामाजिक भवन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ की राशि तथा 10 एकड़ के सामुदायिक वन अधिकार पत्र की घोषणा


(Excise Minister Lakhma) रायगढ़ . रायगढ़ जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-चंद्रशेखरपुर (एडू) में 5 वें ठाकुरदेव महोत्सव (मेला) व सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

http://: https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

विधायक धरमजयगढ़  लालजीत सिंह राठिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आबकारी मंत्री  लखमा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर उन्होंने विवाह मंडप में नव-विवाहित जोड़ों को शुभाशीष प्रदान किया।

राठिया समाज एवं महिला बाल विकास द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 129 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके पश्चात आबकारी मंत्री  लखमा ने ठाकुर देव स्थल पर पूजा-अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की।

 


(Excise Minister Lakhma)  मुख्य अतिथि  लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  बघेल आदिवासी समाज के मांगों को प्राथमिकता से पूर्ण करने का कार्य कर रहे है।

(India vs Australia) जडेजा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर भारत ने बनायी सीरीज अजेय बढ़त

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का वनोपज आय का मुख्य साधन होता है, यही कारण है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 4 हज़ार किया गया !

इसी प्रकार धान का कटोरा छत्तीसगढ़ में जहां बड़ी संख्या में किसान निवासरत है, उनके हित में सबसे पहले कर्जमाफी किया गया और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया। जिससे किसान समृद्ध हो सके।

आज छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां धान के एक क्विंटल की कीमत अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे अधिक है। इसके अलावा शासन द्वारा कोदो-कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य भी तय किया गया है।

(Excise Minister Lakhma) आज राज्य में समर्थन मूल्य के साथ आदान सहायता बोनस से इस वर्ष एक क्विंटल के लिए 2640 रुपए मिले। इसी प्रकार कोदो-कुटकी का 3 हजार तथा रागी का 3 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है। जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है। शासन किसानों को समर्थन मूल्य के साथ आदान राशि प्रदान कर रही है।

वही भूमिहीन लोगों के लिए शासन द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना के माध्यम से 7 हजार रुपये सालाना प्रदान कर रही है, इसके साथ ही बेरोजगार युवकों को भी शासन बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी।

शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों एवं सभी वर्ग को राशि प्रदान कर आर्थिक रुप से सशक्त करने का कार्य कर रहीं है।

(Excise Minister Lakhma) मुख्यमंत्री  बघेल द्वार स्थानीय तीज-त्यौहार को प्राथमिकता देने का कार्य किया गया है, जिसके कारण आज विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश के साथ विभिन्न स्थानीय त्यौहार भी अवकाश दिया जा रहा है।

बेहतर शिक्षा शासन की प्राथमिकता है, यही कारण हैं कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम के माध्यम से आज गरीब, किसान का बच्चा भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ पा रहा है, जो मुख्यमंत्री श्री बघेल की दूरदर्शिता है।

शासन द्वारा राज्य भर के स्कूलों को मरम्मत कर संवारने का कार्य किया जा रहा है, जिससे सभी स्कूल बेहतर हो जायेंगे।

इसके लिए शासन द्वारा एक हजार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत किया गया है, जिससे गांवों के स्कूलों की मरम्मत किया जायेगा। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज मुख्यमंत्री  बघेल के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित हैं।

समाज के प्रतिनिधियों के मांगो पर आबकारी मंत्री लखमा ने सामाजिक भवन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की राशि तथा पंचायत को 10 एकड़ के सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर उन्होंने नव निर्मित राठिया समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।

(Excise Minister Lakhma) विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन से क्षेत्र का लगातार विकास जारी है।

उन्होंने बताया कि उनके मांगों के अनुरूप बच्चों के जाति, निवास जैसे कार्यों को लिए आज छाल, कापू के तहसील बनने से दूरी कम हो चुकी है। इसी प्रकार बिजली की समस्या से अवगत होने पर सब स्टेशन बनाने कार्य जारी है, इससे किसानों को लाभ होगा।

(Excise Minister Lakhma) क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृति होने के साथ कार्य प्रारंभ है, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। भेट-मुलाकात में आदिवासी समाज के मांग पर मुख्यमंत्री  बघेल ने सामाजिक भवन के लिए स्वीकृति प्रदान किया था, जिसका आज लोकार्पण हुआ।

आज मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर 129 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। उन्होंने सभी नव विवाहित दंपत्ति को खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दीं।

(Excise Minister Lakhma) आयोजन में समाज तथा महिला बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 129 जोड़ों का विवाह हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य  संतोषी राठिया, मालती राठिया,  बलवंत तिग्गा,  संतोष राठिया, गौरीशंकर राठिया, बीडीसी  इंद्रा राठिया, जनपद अध्यक्ष धरमजयगढ़  पुनीत राठिया, सरपंच  जिला राठिया एवं अध्यक्ष ठाकुर देव ट्रस्ट एडू  दुर्गा प्रसाद राठिया, उपाध्यक्ष हृदय राम राठिया, सचिव जनक राम राठिया, अपर कलेक्टर  राजीव पाण्डेय, एसडीएम  डिगेश पटेल एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU