Forest Department Korea वन विभाग के सभी 12 अधिकारियों, कर्मचारियों ई.डी.सी. जारी

Forest Department Korea

Forest Department Korea कोरिया जिले के सभी 17 आवेदन को डाक मतपत्र जारी

 

Forest Department Korea कोरिया !   जिले के डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 6 मई को एक दैनिक समाचार पत्र में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को डाक मतपत्र एवं ई.डी.सी. जारी नहीं की गई से सम्बंधित समाचार प्रकाशित की गई है, जबकि वन विभाग से डाक मतपत्र हेतु कुल 31, फॉर्म-12 प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 14 आवेदन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले से संबंधित हैं, जिसे डाक एवं वाट्सएप्प दोनों माध्यम से संबंधित जिले को भेजा जा चुका है तथा 17 आवेदन कोरिया जिले से संबंधित हैं।

 

lok sabha election 2024 : 7 मई को सुबह 7 बजे से 306 मतदान केंद्रों में दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, देखिये Video

सभी को डाक मतपत्र जारी किए जा चुके हैं, जिसमें से 10 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर चुके हैं। वन विभाग के 12 अधिकारी, कर्मचारी जिनकी मतदान दल में ड्यूटी लगी हुई है, उन सभी को ई.डी.सी जारी किया जा चुका।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU