world famous holi tradition विश्वविख्यात होली परंपरा ‘गैर’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

world famous holi tradition

world famous holi tradition इंदौर : ‘गैर’ के रंग में यादव

 

world famous holi tradition इंदौर !   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर की विश्वविख्यात होली परंपरा ‘गैर’ में शामिल हुए।


डॉ यादव के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने
गैर का जम कर आनंद उठाया।


world famous holi tradition  इस अवसर पर डॉ यादव ने संवाददाताओं से कहा कि गैर इंदौर की लगभग 75 साल से ज्यादा पुरानी परंपरा है। मालवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इसका आनंद लेते हैं।


उन्होंने कहा कि ‘गैर’ सिर्फ एक शब्द है, वास्तव में तो इस परंपरा में सभी दूसरों को अपना बनाने निकलते हैं। ये हमारे गौरवशाली अतीत को याद करने की परंपरा है।

Patna Breaking ‘लालटेन’ रौशन करने चुनावी रण में उतरने को तैयार राजद के 26 योद्धा 


world famous holi tradition  हर साल रंगपंचमी पर इंदौर में गैर निकालने की परंपरा है। इसके तहत इंदौर में कई किलोमीटर लंबा जुलूस निकलता है, जिसमें सभी लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए होली खेलने निकलते हैं। इसमें मालवा क्षेत्र के इंदौर-उज्जैन समेत कई स्थानों से लोग शामिल होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU