विश्व एड्स दिवस: सेंट्रल रेलवे चिकित्सा विभाग ने अस्पतालों में चलाया जागरूकता अभियान

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख रेलवे अस्पतालों एवं स्वास्थ्य इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना, वायरस से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग को प्रोत्साहित करना, तथा एड्स के संक्रमण की रोकथाम से जुड़े तथ्यों को व्यापक रूप से जनमानस तक पहुँचाना रहा ।

कार्यक्रमों के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा एचआईवी/एड्स से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों एवं तथ्यों पर विस्तृत जानकारी दी गई । ओपीडी मरीजों, उनके परिजनों, रेलवे स्टाफ सहित विभिन्न आयु वर्ग के लाभार्थियों ने इन जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की । इस अवसर पर रोग निरोधक उपायों, सुरक्षित व्यवहार, संक्रमण की समय पर पहचान तथा आधुनिक उपचार विधियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का चिकित्सा विभाग रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं कल्याण के प्रति पुरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, एवं भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *