Worker in cement plant: बलौदाबाजार में सीमेंट प्लांट में मजदूर ने लगाई फांसी

बलौदाबाजार में सीमेंट प्लांट में मजदूर ने लगाई फांसी

काम बंद कर मेन गेट पर धरने पर बैठे श्रमिक, मुआवजे की कर रहे मांग

बलौदाबाजार। जिले में एक निजी सीमेंट प्लांट में मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि प्लांट के बाहर मजदूर और उनके परिजन बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हैं। सीमेंट प्लांट प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते नारेबाजी कर रहे हैं। मुआवजे की मांग कर रहे हैं।मामला सुहेला थाना क्षेत्र के हिरमी प्लांट का है।

मिली जानकारी के मुताबिक पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम देवसुंदरा निवासी कृष्ण कुमार धीवर ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ले गई है।
https://aajkijandhara.com/group-of-6-leopards-seen-near-the-city/

पिछले साल 3 लोगों की गई थी जान
इस दौरान मजदूरों ने आरोप लगाया कि सीमेंट प्लांट हिरमी में आए दिन कोई ना कोई घटनाएं होते रहती हैं। यहां पिछले साल हुए हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी। इसका भी मजदूरों ने विरोध किया था। इसके बाद प्रबंधन ने मुआवजा राशि पीडि़त परिवारों को दी थी।

Related News

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
मामले में थाना प्रभारी लखेश केवंट ने बताया कि प्लांट में एक मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। अभी उसका कारण अज्ञात है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवारों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related News