(Women’s Upliftment Welfare Committee) ग्राम सरमा में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान

(Women's Upliftment Welfare Committee)

(Women’s Upliftment Welfare Committee) रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक

(Women’s Upliftment Welfare Committee) उदयपुर- महिला उत्थान कल्याण समिति के ग्राम सरमा के सदस्यों द्वारा रविवार को ग्राम नशा मुक्ति एवं महिला हिंसा जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिला उत्थान कल्याण समिति की ग्राम अध्यक्ष शांति सिंह के द्वारा नशा पान एवं महिला हिंसा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई।

(Women’s Upliftment Welfare Committee) उपस्थित सभी महिलाओं को कहा कि हम महिला उत्थान कल्याण समिति के सदस्य हैं और हम सब महिलाओं को नशा मुक्ति जागरूकता एवं महिला हिंसा के खिलाफ सदैव तत्पर रहना चाहिए आज हमारा समाज नशे की गिरफ्त में होते जा रहा है हमें अपने समाज हित के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए उपस्थित सभी महिला एवं बच्चों को विस्तार से नशे के खिलाफ की जानकारी प्रदान करते हुए नशा न करने की समझाइश दी साथ ही समिति के सदस्य सुखमनिया के द्वारा महिला हिंसा रोको अभियान की बातें कही गई है कही गई ।

(Women’s Upliftment Welfare Committee) ग्रामीण महिलाएं शराब से तो परेशान हैं ही साथ में आए दिन पति के द्वारा शराब सेवन कर महिलाओं को मारा पीटा जा रहा है यह भी अक्सर देखने को मिलता है हम सभी महिलाओं को एक साथ होकर इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए और अपने गांव को नशा से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए।

विदित हो महिला उत्थान कल्याण समिति की अध्यक्ष सरिता महंत के नेतृत्व में उदयपुर और लखनपुर ब्लॉक की हजारों महिलाएं एकजुट होकर महिला उत्थान पर कार्य विगत 3 वर्षो से लगातार करते आ रहे हैं।


नशा मुक्ति कार्यक्रम में शांति सिंह, गीताबाई , अमिला, अमिता, ललिता, जीवनी बाई सुखमनीया एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU