Women Child Development Department : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिकाओं की भर्ती में गड़बड़ी , जांच की मांग

Women Child Development Department :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Women Child Development Department : पांच अभ्यर्थियों की नियुक्ति अभी भी अटकी , अंतिम सूची में छेड़छाड़ करने का अंदेशा

 

प्रार्थिया ने रूपयों के मांगने की , शिकायत की है

 

विभाग के अधिकारी दे रहे हैं गोल-मोल जवाब

 

 

Women Child Development Department :  कसडोल !  महिला बाल विकास विभाग सोनाखान परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति में लेन-देन होने का , विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होनें के बाद विभाग ने 19 पदों के लिए जारी विज्ञापन में से , 14 अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश निकाल दिया है लेकिन इधर पांच अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश अभी भी लटका हुआ है जिसके बाद गुरुवार को सैयाभाठा की अभ्यर्थी ममता दीवान ने कलेक्टर बलौदाबाजार और जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराया है ! शिकायत पर कलेक्टर बलौदाबाजार और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जल्द ही नियुक्ति आदेश जारी होने का आश्वासन दिया है !

कलेक्टर बलौदाबाजार से प्रार्थीया ने की है शिकायत

 

Women Child Development Department :  ज्ञात हो कि 30 मई 2023 को महिला बाल विकास विभाग सोनाखान परियोजना में 19 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था लेकिन सूत्रों की मानें तो पात्र अभ्यर्थियों से , कुछ जनपद पंचायत कसडोल के सदस्यों की सेटिंग ना हो पाने की वजह से सूची जारी नहीं की जा रही है ! चर्चा है कि अभी भी पांच अभ्यर्थियों से सेटिंग नहीं हो पाने के कारण भर्ती पर आपत्ति लगाकर , अनुमोदन नहीं किया जा रहा है ! अब प्रार्थियों ने कलेक्टर बलौदाबाजार और महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास पूरे मामले में रूपयों के लेन-देन का आरोप लगाते हुए शिकायत की है !

 

मेरिट के आधार पर नियुक्ति की पात्रता में , शिकायतकर्ता पहले स्थान पर
! फिर भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जा रहा ….

 

 

शिकायतकर्ता सैयाभाठा ममता दीवान ने अपने शिकायती पत्र में बतलाया कि पात्र-अपात्र की सूची में उसका नाम मेरिट के आधार पर पहले स्थान में है जो की दावा आपति की अंतिम तारीख 1 सितंबर के बाद भी मेरिट में अंतिम सूची में पहले स्थान पर है ! इसके बावजूद महिला बाल विकास विभाग सोनाखान परियोजना के अधिकारी द्वारा 04 अक्टूबर को जो चयन सूची जारी किया गया है , उसमें 19 पदों में से सिर्फ 14 लोगों का ही चयन सूची जारी किया गया है जबकि मेरिट में प्रथम स्थान में रहते हुए भी मेरा एवं अन्य चार लोगों की नियुक्ति आदेश लेन-देन नहीं हो पाने के कारण रोक दिया गया है ! रूपयों का लेन-देन कुछ जनपद सदस्यों द्वारा किया जा रहा है जो रुपए मिलने पर ही नियुक्ति आदेश जारी करने की बात कह रहे हैं।

महिला बाल विकास विभाग बलौदाबाजार जिला के कसडोल परियोजना / सोनाखान परियोजना में बिना लेन-देन के कोई नियुक्ति संभव ही नहीं

 

 

अभी तक देखते आ रहे हैं विगत कई वर्षों से महिला बाल विकास विभाग कसडोल परियोजना और सोनाखान परियोजना में अधिकारियों द्वारा बिना लेन-देन के कोई भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। जब तक रुपयों का लेन-देन नहीं हो जाता तब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जाता है चाहे आप कहीं भी शिकायत कर लें ! यहां तक की अधिकारी द्वारा दैनिक समाचार पत्रों के किसी भी संवाददाता का मोबाइल काल रिसीव नहीं किया जाता है !
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण वर्तमान में सोनाखान के प्रभारी रहे आदित्य शर्मा हैं जो इतने निरंकुश हैं कि लोगों से कहते फिरते है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़़ सकता ! मेरा बलौदाबाजार जिला से कोई ट्रांसफर भी नहीं करा सकता ! हां , अगर मैं चाहूं तो अपना ट्रांसफर कोरबा जिला में अवश्य करा सकता हूं ???

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU