women cell महिला सेल में स्थित शांति कक्ष को बताया गया रोल मॉडल पीड़ित

women cell

women cell महिला सेल में स्थित शांति कक्ष को बताया गया रोल मॉडल पीड़ित

women cell कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) के एक दिवसीय दिनांक-14.10.2022 को कबीरधाम जिले में आगमन के दौरान पुराने पुलिस लाइन में स्थित महिला सेल का निरीक्षण किया गया तथा महिला सेल में स्थित शांति कक्ष की सराहना करते हुये रोल मॉडल बताते हुए राज्य के सभी जिलों में स्थित महिला सेल में इस प्रकार के शांति कक्ष की स्थापना होनी चाहिए जिससे काउंसलिंग में आने वाले पीडि़त परिवार को शांत बैठा कर मेडिटेशन करा मन को एकाग्र कर भविष्य का उचित फैसला लेंगे जिससे बहुत से परिवार को बिखरने से बचाया जा सकता है, कहा गया तथा उपस्थित महिला सेल के अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

women cell कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास में उपस्थित प्रशिक्षणरत युवक/ युवतियों से मुलाकात कर अपने उद्बोधन में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे को मुझे यहां आमंत्रित करने एवं आप सभी के लिये एक मोटिवेशनल क्लास प्रदान कर 500/ से अधिक युवक-युवती को शासकीय नौकरी तक पहुंचाने के लिये फोर्स एकेडमी से जुड़े पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई का पात्र बताकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

women cell फोर्स एकेडमी में उपस्थित प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों के डिसिप्लिन को देख कर कहा गया कि मुझे लग रहा है, कि आप लोगों के साथ दो-तीन घंटे और बताऊं परंतु आज मैं किसी और कार्य से कबीरधाम आई हूं पर मैं आप सबसे प्रॉमिस करती हूं, कि आप सबके साथ पूरा एक दिन बताऊंगी जिसमें आप लोगों को भविष्य में काम आने वाली आवश्यक बातें बताने पूरे एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए मैं चाहूंगी कि आप लोग प्रैक्टिकल लाइफ से जुड़ी हुई प्रश्नों की इतनी ज्यादा तैयारी कर ले कि मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि मैं आपके किन्ही प्रश्न का जवाब ना दे पाऊं।

women cell उस कार्यशाला में मेरे बातों को सुनकर आपके लाइफ में कभी कोई परेशानी नहीं आयेगी यह मेरा विश्वास है, कह कर कबीरधाम पुलिस के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, इस प्रकार का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले के पुलिस को करना चाहिए कहा गया।

women cell अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा आभार प्रकट करते हुये कहा गया कि एक छोटी सी निवेदन मात्र में आपका हम सबके बीच आकर जो आवश्यक बातें बताई गई इसके लिये हम सब आपके आभारी रहेंगे कहकर पूरे कबीरधाम पुलिस एवं फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार एवं महिला सेल पुलिस टीम तथा फोर्स एकेडमी के ट्रेनर व प्रशिक्षणरत युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU