MNREGA in Panchayats पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ कर ग्रामीणों को दिया जाए रोजगार, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई : – कलेक्टर

MNREGA in Panchayats

MNREGA in Panchayats पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ कर ग्रामीणों को दिया जाए रोजगार

MNREGA in Panchayats कवर्धा । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर जन्मेजय मोहबे द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सुराजी गांव योजना के विभिन्न घटक जैसे नरवा,गरवा, घुरवा और बाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के साथ-साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।

MNREGA in Panchayats बैठक में नरवा के लिए चयनित नालो का डीपीआर एक सप्ताह में तैयार कर जिला पंचायत प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। 230 नरवा में 1981 स्वीकृत कार्य के विरोध 326 पूर्ण होने की जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहां गया कि कि यथाशीघ्र सभी कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करें।सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश करते हुए कहा गया कि नरवा के कार्यों का दस्तावेजीकरण अच्छे से किया जाए।

MNREGA in Panchayats सभी नालों में कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ हो जिससे कि ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा मिलती रहे और साथ ही भूजल स्तर में वृद्धि हो। जिले में हो रहे गौठान विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वीकृति गौठानो को विकसित किया जाए तथा पशुधन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। 371 स्वीकृति गौठान में 360 गौठान निर्माण पूर्ण होने एवं 11 प्रगतिरत होने की जानकारी दी गई।

MNREGA in Panchayats इस संबंध में निर्देश देते हुए सभी कार्यों को महा अंत तक पूर्ण करने के साथ सभी गौठान में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ करते हुए वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ करने कहा गया जिससे महिला समूह को आजीविका का साधन प्राप्त हो सके।

MNREGA in Panchayats महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि ग्रामीणों को रोजगार के लिए भटकना ना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में कार्य उपलब्ध हो तथा आवश्यकतानुसार कार्य की स्वीकृति का प्रस्ताव जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

वन विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टा से लाभांवित हितग्राहियों को मनरेगा योजना से अलग-अलग कार्य के द्वारा लाभान्वित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया। मुख्य रुप से हितग्राहियों को कूप निर्माण, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण जैसे कार्यों से लाभान्वित कर आजीविका के साधन से जोडऩे निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मोहबे द्वारा कहा गया कि शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक महिलाओं को समूह के माध्यम से आजीविका के संसाधनों से जोड़ा जाए। इसके लिए मैदानी अमले निरंतर प्रयास करते हुए ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दे तथा उन्हें आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें।

रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए विभिन्न गतिविधियों का चयन करने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि ऐसे कार्य अथवा उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए जिसकी मांग बाजार में सर्वाधिक हो ताकि इससे जुड़ी महिलाओं को बेहतर लाभ मिल सके इसके लिए सभी सीईओ जनपद पंचायत को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी केंद्रों में शेड,शौचालय आदि जैसे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।

सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मजदूरी भुगतान समय अवधि में किया जाए ग्राम पंचायत सचिव मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहे पेंशन का वितरण समय में किया जाए राशन कार्ड निर्माण का कार्य समय पर हो ताकि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। कार्यों में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। क्वांटिफाई डाटा का कार्य 10 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि ऐसे शासकीय कर्मचारी एवं ग्रामीण जो डाटा में सुधार अथवा अपलोड हेतु शेष रह गए हैं उसे तत्काल पूर्ण किया जाए।

सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए जन्मेजय मोहबे ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को समझाइए दें कि वह अपने गोवंश को खुले में ना छोड़े तथा गोवंश को रखने की व्यवस्था घरों में करें जिससे कि सडक़ों में आवागमन की सुविधा सही हो एवं दुर्घटनाओं को टाला जा सके साथ मे इस कार्य के लिए पशुपालन विभाग को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

साथ में उप संचालक पंचायत सभी सीईओ जनपद पंचायत सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप अभियंता विभिन्न योजनाओं के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जिला पंचायत के शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU