रायपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का एक साल पुराना मंत्रिमंडल जल्द विस्तार के दौर से गुजरने वाला है। राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक इस विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है, और सभी की नजरें इस बात पर लगी हैं कि किस विधायक को मंत्री पद का मौका मिलेगा।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा नेतृत्व से संकेत मिले हैं कि जल्द ही मंत्रियों के नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में हरियाणा फार्मूले पर तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं, जहां 90 सदस्यीय विधानसभा में तीन मंत्री होते हैं। रायपुर, बस्तर और दुर्ग जिले से एक-एक मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है।
मंत्री पद के दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है। बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा से इस्तीफे के बाद मंत्री का पद खाली पड़ा है। वहीं, मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना और तेज हो गई है।
अब सवाल यह है कि भाजपा नेतृत्व किसे मंत्री बनाएगा—क्या पुराने चेहरे मंत्री बनेंगे या फिर नए चेहरों को मौका मिलेगा? रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जीतने वाले सुनील सोनी, बस्तर से किरण देव, दुर्ग से गजेंद्र यादव जैसे नाम संभावित दावेदार हैं। वहीं, वरिष्ठ नेताओं जैसे धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत के नाम भी चर्चा में हैं। भाजपा की रणनीति पर निर्भर करेगा कि कौन इस विस्तार में मंत्री बनेगा।