नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। पार्टी नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सांसदों की सदन में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। माना जा रहा है कि इस अवधि में कई अहम विधेयकों और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा व निर्णय होने हैं।

दरअसल, शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सत्र के शुरुआती चरण में दोनों सदनों में लगातार हंगामे के चलते विधायी कार्य प्रभावित रहा। हालांकि हाल के दिनों में कार्यवाही अपेक्षाकृत सुचारु हुई है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है। इसी पृष्ठभूमि में भाजपा ने अपने सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है।
लोकसभा में आज कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है। सदन में विभिन्न समिति रिपोर्टें, मंत्रियों के वक्तव्य, वर्ष 2025–26 के लिए अनुदानों की पूरक मांगें और विनियोग (संख्या–4) विधेयक 2025 पर विचार किया जाएगा।

लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें सूचीबद्ध प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। इसके साथ ही लोक लेखा समिति की वर्ष 2025–26 से जुड़ी रिपोर्टें भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और वाईएसआर कांग्रेस के मगंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी प्रोत्साहन एवं भत्तों में अनियमित अनुदान से संबंधित 34वीं रिपोर्ट तथा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम पर पीएसी की 142वीं रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों पर सरकार की कार्रवाई से जुड़ी 35वीं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
व्हिप क्या है?
व्हिप किसी राजनीतिक दल द्वारा संसद या विधानसभा में अपने सांसदों/विधायकों को जारी किया गया औपचारिक निर्देश होता है। इसके माध्यम से पार्टी यह तय करती है कि किसी विशेष दिन या महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन में मौजूद रहना, चर्चा में भाग लेना या मतदान में पार्टी लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।