नई दिल्ली | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग ने योजनाबद्ध तरीके से दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम काटे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “मैं अपने देश और संविधान से प्यार करता हूं। मैं सबूतों के साथ बात कर रहा हूं, यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है — वो अभी आना बाकी है। आयोग लोकतंत्र के हत्यारों को बचा रहा है।”
कर्नाटक में बड़े पैमाने पर वोट डिलीट करने का आरोप
राहुल गांधी के मुताबिक, कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में 6,018 वोटरों के नाम काट दिए गए। उनकी जांच में पाया गया कि महज 14 मिनट में 12 वोट डिलीट किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि “कर्नाटक में जानबूझकर लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। जिन लोगों के वोट काटे गए हैं, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है।”
सॉफ़्टवेयर से वोटर लिस्ट में छेड़छाड़
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने सॉफ़्टवेयर के ज़रिये मतदाताओं के नाम हटाने का काम किया। “जो हम सबूत दे रहे हैं, वह वोट चोरी का पुख्ता सबूत है,” उन्होंने कहा।
महाराष्ट्र तक फैली गड़बड़ी
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि इस तरह की गड़बड़ी महाराष्ट्र सहित उन राज्यों में की गई है जहां कांग्रेस मजबूत है। उन्होंने कहा, “सीआईडी ने विवादित नंबरों की जानकारी मांगी, लेकिन कर्नाटक चुनाव आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं आया।”
राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।