:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- जयस्तंभ चौक को नया लुक देने के लिए हजारों रुपये खर्च कर 8 इफेक्टिव सतरंगी लाईट लगाई गई थी । पिछले साल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाईट को चालू किया गया था. लेकिन
डेढ़ वर्ष बाद ही जयस्तंभ चौक से लाइट कब गायब हो गई , निकाल ली गई या चोरी कर ली गई इसकी कोई जानकारी आम जनता को नही है.
गाढ़े कमाई से भरे जा रहे टेक्स की राशि से इस तरह दुरुपयोग किये जाने की जानकारी लेना भी टेक्स दाताओं को गंवारा नही है । पिछले कई दिनों बाद भी यह सतरंगी लाइट दिखाई ही नही दी. 4 दिन पूर्व जब जयस्तंभ चौक को झालर लगाकर रोशनी की गई तब नगरवासियो को पुरानी सतरंगी लाइट की याद आई ।

ज्ञातव्य हो की जनवरी 2024 में श्री अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति स्थापना के अवसर पर नगर में भी भव्य आयोजन किया गया था । नगर को विभिन्न तरीके से सजाया गया था इसी तारतम्य में जयस्तंभ चौक की भी सफाई कर सफेद पेंट से पुताई की गई ।
जयस्तंभ को नया लुक दिए जाने हेतु सतरंगी फोकस लाईट जयस्तंभ चौक के चारो तरफ कुल 8 लाईट लगाई गई थी । यह बेहद ही आकर्षक दिखाई देता था । उस समय भी समाचार का प्रकाशन कर नगरपालिका को इन लाइटो की सुरक्षा पर ध्यान दिए जाने हेतु संज्ञान लेने की जानकारी दी गई थी ।
नगरपालिका द्वारा चौक के चारो तरफ 2 -2 लाइट बगैर सुरक्षा मापदंड के लगा तो दिया गया था जिसकी वजह से लाईटों को वहां पर बैठने वाले लोग हमेशा छेड़छाड़ किया करते थे जिसके चलते यहां लगी यह इफेक्टिव फोकस लाइट कई बार क्षतिग्रस्त भी हुई है ।

लोग सुरक्षा के अभाव में इसके साथ लाइट को ऊपर नीचे किया करते थे । सुरक्षा व देखरेख के अभाव में अंततः नगरपालिका द्वारा संभवतः इन लाइटो को निकाल दिया गया व इसके स्थान पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झालर लगाकर रोशनी की गई ।
नगरवासियो ने नगर व जयस्तंभ चौक की सुंदरता के लिए पुनः सुरक्षात्मक रूप से सतरंगी लाइट लगाए जाने की माँग की है ।