What is UPI ATM : क्या होता है यूपीआई एटीएम…बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के कैसे निकलेगा कैश…जाने

What is UPI ATM : क्या होता है यूपीआई एटीएम...बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के कैसे निकलेगा कैश...जाने

What is UPI ATM : क्या होता है यूपीआई एटीएम…बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के कैसे निकलेगा कैश…जाने

 

What is UPI ATM : हाल ही में भारत में पहला यूपीआई एटीएम शुरू किया गया है। इसके जरिए आप बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज किए पैसे निकाल सकते हैं।

Pakistani actress Nausheen Shah : मैं कंगना रनौत को 2 थप्पड़ मारना चाहूंगी….पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का बयान…जाने मामला

What is UPI ATM : इससे पहले आरबीआई द्वारा बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट की सुविधा को शुरू किया गया था। वहीं, अब इसके अपडेट को लाते हुए नया फीचर जोड़ा गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाल सकेंगें?

खबरों की मानें तो यूपीआई एटीएम की सुविधा के आने से पैसे निकालने की लिमिट भी बढ़ सकती है। हालांकि, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा एनपीसीआई के साथ मिलकर यूपीआई एटीएम को लॉन्च किया गया है। ऐसे में ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकेंगे।

हाल ही में आरबीआई की ओर से भी एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें उन्होंने कैश निकासी की सुविधा की जानकारी दी थी। इसके मुताबिक सभी बैंक, एटीएम नेटवर्क, एटीएम ऑपरेटर्स अपने ATM पर इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देंगे। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास यूपीआई ऐप का होना जरूरी है।

https://jandhara247.com/mukhymantri-govansh-mobile-chikitsa-yojana/

  1. बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो पहले एटीएम मशीन के पास जाएं।
  2. एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको यूपीआई कैश निकासी का ऑप्शन शो होगा, उसे चुनें।
  3. इसके बाद उतना अमाउंट दर्ज करें, जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं।
  4. अब स्क्रीन पर सिंगल यूज डायनेमिक क्यूआर कोड शो होगा।
  5. इसे अपने यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके स्कैन करें।
  6. इसके बाद यूपीआई पिन को एंटर करें।
  7. इस तरह से आप आसानी से एटीएम के जरिए पैसे निकाल सकेंगे।

 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पहले से ही बिना डेबिट कार्ड के कैश निकालने की सुविधा दी जाती है। वहीं, अब हिताची की ओर से यूपीआई एटीएम लॉन्च किया गया है जो ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU