प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का स्वागत…मंत्री ने कहा-“जिले के विकास में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

स्वागत समारोह में जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा, राइस मिलर एसोसिएशन बाराद्वार एवं जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, तथा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।


गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

अन्नपूर्णा राइस मिल परिसर से सतनामी समाज की महिलाओं ने पुष्प वर्षा करते हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को गुरु घासीदास गद्दी पूजन स्थल तक लेकर गईं।
यहां उन्होंने गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना की और जयकारों के साथ कहा —

“हम सबको गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए, यही हमारे जीवन को सफल बनाएगा।”


प्रभारी मंत्री ने दिए विकास को लेकर सख्त निर्देश

पत्रकारों से चर्चा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सक्ती जिला नया है, इसे सवारने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमारी प्राथमिकता जिला विकास है।
उन्होंने बताया कि आज की दिशा बैठक में कलेक्टर और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि —

  • जिले में विकास कार्यों के लिए विस्तृत प्रारूप तैयार करें,
  • जहां आवश्यकता है, वहां प्राथमिकता से योजना बनाएं,
  • निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बरती जाए,
  • लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास और विकास योजनाओं पर बयान

नगरी निकाय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मंत्री ने कहा कि जिन आवासों को स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी राशि जल्द जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा —

“डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ चौमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है।”


कार्यकर्ताओं से किया जनसंपर्क बढ़ाने का आह्वान

मंत्री खुशवंत साहेब ने कार्यकर्ताओं से कहा कि

“सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाएं, जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझें और जहां भी विकास कार्य की जरूरत हो, हमें सूचित करें।”

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनहित और पारदर्शी शासन है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *