बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर के मध्य 9 सितंबर से साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

भाटापारा जिला वासियों को मिली अतिरिक्त सुविधा

राजकुमार मल

भाटापारा। दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर के मध्य 22 फेरों के लिये साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 09 सितम्बर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से 10 सितंबर 2025 से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । इन गाड़ियों का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है |*
गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से 11.00 बजे रवाना होगी तथा भाटापारा 11.38 बजे पहुंचेगी तथा
रायपुर,दुर्ग राजनादगाँव डोंगरगढ़ गोंदिया ,वडसा आगमन चांदाफोर्ट बल्लारशाह के रास्ते
दूसरे दिन बुधवार को
सिकंदराबाद होते हुये रात 19.00 बजे यलहंका पहुंचेगी |
। । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08262 यलहंका-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को यलहंका से 21.00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन गुरुवार को धर्मवराम,अनंतपुर गुंटकल ,रायचूर होते हुए तीसरे दिन शुक्रवार को गोंदिया 00.05 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 01.12 राजनादगाँव आगमन 01.37 बजे, दुर्ग आगमन 02.45 बजे, रायपुर आगमन 03.25 बजे और भोर सुबह के 4 बजकर 14 मिनट को भाटापारा आयेगी एवं 05.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी |
इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा भाटापारा सहित छत्तीसगढ़ वासियों को मिलने पर डी आर यू सी सी सदस्य राजेश शर्मा ने रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रेल यात्रियों से इस अतिरिक्त रेल सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *