Corona की चौथी लहर की दस्तक की शुरूआत

Corona

Corona कोविड संक्रमण रोकने हेतु रोकथाम की अपील

Corona
Corona कोविड संक्रमण रोकने हेतु रोकथाम की अपील

Corona बेमेतरा। पिछले दिनों  कोविड-19 के प्रकरण में वृद्धि से वर्तमान में 52 सक्रिय प्रकरण है। इसी प्रकार कोविड के बढ़ते हुए प्रकरणो को ध्यान में रखते हुए आम जनता से अपील की जाती है कि Corona कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन अनिवार्यतः किया जावे।

also read : Muder बेरला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Corona कोविड संक्रमण से बचने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. खेमराज सोनवानी ने अपील करते हुए कहा कि -मास्क अनिवार्यतः पहने, हाथो को साबुन से बार-बार धोए, चेहरे को छुने से पहले हाथो को साबुन से धोए अथवा सेनेटाईजर का उपयोग करे।

Corona भीड-भाड़ वाले स्थानो में जाने से बचे, कोविड के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त, श्वास लेने में तकलीफ, स्वाद एवं खुसबु में कमी के लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी शासकीय अस्पताल में निःशुल्क जॉच करावे एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को आईसोलेट कर लेवे। Corona कोविड धनात्मक आने पर कोविड प्रोटाकॉल का पालन करे।

also read : https://jandhara24.com/news/104180/national-doctors-day-2022-amul-celebrated-national-doctors-day-with-cute-doodle-see-post/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU