Bastar स्मृति चिन्ह और पुष्प भेंट कर किया गया सम्मान

Bastar जगदलपुर। शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रजत बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि करोना काल के दौरान मुझे बस्तर क्षेत्र का सेवा करने का अवसर दिया गया था !
Bastar जिसमें सभी के सहयोग से मैंने कार्य करने की कोशिश की और यहां के लोगों का जो अपार प्यार स्नेह और सहयोग मुझे मिला वह निसंदेह काबिले तारीफ था बस्तर के प्रति लोगों में जो भ्रांतियां मैंने सुन रखी थी वह विपरीत था।
Bastar कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना काल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचारी का कार्य बस्तर जिले में किया गया उसकी प्रशंसा पूरे राज्य ही नहीं देश स्तर पर भी हुई जिसके लिए शिक्षा विभाग और उसकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं!
Bastar उन्होंने अपने उद्बोधन में आमचो बस्तर रेडियो के कार्यों की भी प्रशंसा की कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि यहां के आदिवासी बड़े ही शांत और सरल स्वभाव के हैं सामाजिक लोगों के मनसा अनुरूप मैंने बस्तर की संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखने का एक छोटा सा प्रयास किया बादल संस्था के रूप में जो आज आप सभी के सामने हैं समाज के लोगों के बीच में हम अपनी पुरानी संस्कृति को आगे कैसे बढ़ाए इसका एक जीवंत उदाहरण है कलेक्टर रजत बंसल ने आगे कहा कि बस्तर से मेरा जो लगाव है !

Bastar वह हमेशा बना रहेगा बस्तर में मैं अपने आपको रचा बसा महसूस कर रहा था उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कार्य सभी के सहयोग से ही पूरा होता है और बस्तर के लोगों ने इन बातों को चरितार्थ करके दिखाया है अक्सर हमेशा मेरे जेहन में बसा रहेगा।
also read : Corona की चौथी लहर की दस्तक की शुरूआत
आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास सहायक आयुक्त विवेक दलेला नगर निगम आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा सहित जिले के समस्त आला अधिकारी उपस्थित थे इस दौरान रजत बंसल को विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्मृति चिन्ह और पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया गया।