Watery Wine In CG : पखांजूर के बाद अब कांकेर में भी पानीयुक्त शराब,अधिक दर में बेची जा रही
साहब का आशीर्वाद निखिल छाबड़ा को
Watery Wine In CG :भानुप्रतापपुर। जिले का सबसे बड़ी देसी व विदेशी शराब दुकान कांकेर में इन दिनों बडे साहब पुराने मैनेजर को हटाकर दोनों दुकान की कमान अपने पसंदीदा कर्मचारी निखिल छाबड़ा जी को सौपी दी गई है।

Watery Wine In CG :नए मैनेजर सरदार जी के आते ही दुकान में मिलावटी शराब, एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। शिकायत के बावजूद भी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है, लोगो मे अधिकारी के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

मैनेजर को यदि बड़े साहब का आशीर्वाद प्राप्त है तो शासन के नियम कायदे को दर किनार करते हुए दुकान में वे अपने ही अलग से नियम चलाते है। पखांजूर के बाद अब कांकेर देसी व विदेशी शराब दुकान में देखा जा सकता है।
पानीयुक्त शराब तो बेचा जा रहा है, वही निर्धारित मूल्य से भी अधिक राशि उपभोक्ताओ से वसूला जाता है। इन्ही कारणों के चलते शराब दुकान में उपभोक्ता व कर्मचारियों के बीच प्रतिदिन विबाद की स्थिति बनी रहती है।
इस सम्बंध में सतीश उयके, रामसिंह दुग्गा, दुकालू राम, धनेश मरकाम, प्रदीप ठाकुर आदि उपभोक्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि

पहले शराब की क्वालिटी ठीक थी लेकिन कुछ दिनों से शराब में पानी मिलाकर बेचे जा रहे है। वही पाव से लेकर बोतल में 20 रुपये से लेकर 80 रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा है। न ही दुकानदार शराब के बिल देते है और न ही सही शराब,
ज्यादा कुछ कहने पर कर्मचारियों द्वारा विवाद किया जाता है, कई बार आबकारी अधिकारी को शिकायत भी करना चाहे लेकिन न ही अधिकारी फोन रिसीव करते है और न ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाती।
पानी मिलवाटी शराब एवं मूल्य से अधिक वसूली के सम्बंध में कांकेर शराब दुकान के इंचार्ज निखिल छाबड़ा ने कुछ नही बोला आप यहा आकर मिलिए और बात करने की बात कही। वही शराब दुकान के इंचार्ज की बात पर उन्होंने कहा कि
पुराने मैनेजर अचानक काम छोड़ कर चले जाने से स्थिति सम्भालने के लिए जिला आबकारी साहब

के आदेशानुसार मेरे द्वारा दोनों दुकान देखी जा रही है वही आने वाले 1 सितम्बर से पूरी चार्ज लेने की बात कही गई।
अब सवाल यह उठता है कि जिला के सबसे बड़ी शराब दुकान जहा पर प्रति दिन बिक्री लाखो में होती है, भला वहा से कोई कर्मचारी काम छोड़ कर चले जाने की बात गले से नीचे नही उतर रही है।
Watery Wine In CG :बहरहाल सुनने में आ रही है कि साहब का सर्विस कुछ माह ही शेष रह गई है, वो अपने हिसाब से दुकानों में अपने करीबी को बैठना चाहती है, कारण आप स्वयं समझ सकते है। बिना कोई कारण वजह से ही कर्मचारियों को इधर उधर किया
जाना व उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है ताकि कर्मचारी स्वयं से दुकान छोड़ चले जाएं और हो भी वही रहा जो साहब चाह रहे है, अभी तक कई कर्मचारी काम छोड़कर चले गए।
स्थिति देख कर यही लगता है कि शासन एवं उपभोक्ताओं को फायदा हो न हो साहब को फायदा जरूर होनी चाहिए की तर्ज पर काम किया जा रहा है।