महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के पास एक अनोखी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मशहूर बाघिन ‘मधू’ के एक शावक ने चंद्रपुर–मोहर्ली मार्ग पर अचानक सड़क पर आकर बैठ गया, जिसके कारण घंटों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह दृश्य चंद्रपुर–मोहर्ली मुख्य सड़क पर उस समय देखने को मिला, जब टाइगर आराम से सड़क के बीचों-बीच बैठ गया, जैसे वह जंगल का अपना ‘राजसी हक’ दिखा रहा हो। वीडियो को आकाश आलाम नाम के युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों ओर पर्यटकों और स्थानीय ग्रामीणों के वाहन कतार में खड़े हैं। बाघ के खौफ के कारण कोई भी व्यक्ति शावक के पास जाने या उसे हटाने की कोशिश नहीं कर सका। लोग बस इस इंतजार में थे कि ‘ जंगल का राजा’ खुद ही रास्ते से हट जाए और यात्रा आगे बढ़ सके।