bhoomi pujan : संजय वार्ड के रिहायशी मोहल्ले में सी सी रोड का भूमिपूजन

bhoomi pujan :

राजकुमार मल

bhoomi pujan निर्दलीय पार्षद प्रमेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे

bhoomi pujan भाटापारा। नगर के प्रमुख संजय वार्ड के रिहायशी मोहल्ले में एक छोर पर बनने वाली सी सी रोड का भूमिपूजन नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों की उपस्थित में वार्ड के वरिष्ठ bhoomi pujan नागरिक व मंडी अभिकर्ता रमेश कुमार तिवारी के द्वारा श्री फल तोड़कर भूमिपूजन किया गया।इस दौरान वार्ड के निर्दलीय पार्षद प्रमेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।

bhoomi pujan संजय वार्ड के रिहायशी मोहल्ला बढाई पारा में काफी लंबे समय से सड़क के एक छोर को बनाये जाने की मांग वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकगण करते आ रहे थे।

bhoomi pujan बताया जाता है कि पूर्व में बनी सी सी रोड बारिश का पानी लगातार भरने से जीर्ण शीर्ण दिशा में पहुँच चुकी थी,पानी भरे रहने से अनेक वार्डो की नालियों का भी पानी नाली के ओवर फ्लो होने से जमा हो जाता था जिससे वहा पर गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो जाता था।

bhoomi pujan वार्ड पार्षद प्रमेन्द्र तिवारी की सक्रियता के चलते रविवार को संजय वार्ड के उक्त बढ़ाई पारा की सीसी रोड का ना केवल भूमिपूजन हुआ बल्कि पार्षद ने सम्बंधित कार्य एजेंसी से तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया और भूमि पूजन के फौरन पश्चात निर्माण सामग्री कार्य स्थल पर पहुँचकर निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया,जिससे वार्ड वासियो में प्रसन्नता देखी गई।

जानकारी अनुसार रविवार को हुए सीसी रोड भूमिपूजन वरिष्ठ नागरिक व मंडी अभिकर्ता रमेश तिवारी के द्वारा किया गया।इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलुजा,सभापति रोहित साहू,पार्षद प्रतिनिधि आलोक मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा,वरिष्ठकांग्रेस कार्यकर्ता रेवा चंद परप्यानी,कमल ठाकुर,नरेश चौबे पूर्व पार्षद नानू सोनी सहित राजेश शर्मा बालाजी,

also read : liquor : भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

रतन शर्मा,चुन्नू यादव,सुरेश शर्मा,जित्तू तिवारी,तेज कुमार जायसवाल,अजयकांत शुक्ला सहित वार्ड के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।वार्ड के पार्षद प्रमेन्द्र तिवारी ने इस मौके पर वार्ड की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस सी सी रोड निर्माण के बाद उनके द्वारा की जाने वाली शिकायत पर विराम लग जायेगा और वार्ड की जनता ने जिस विश्वास उम्मीद के साथ उन पर भरोसा किया है उस पर वे अपना शत प्रतिशत देने को कृत संकल्पित हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU