plans : जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सचिवालय की स्थापना

plans :

plans : प्रशासन के कार्यों को अधिक पारदर्शी बनाने और शासन

plans : जगदलपुर। कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण सचिवालय की शुरुआत सोमवार 18 जुलाई से किया जा रहा है। सभी पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय के लिए अलग अलग दिन निर्धारित किया गया है।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

plans : ग्रामीण सचिवालय का संचालन प्रशासन के कार्यों को अधिक पारदर्शी बनाने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए किया जा रहा है।

ग्रामीण सचिवालयों के संचालन एवं मॉनीटरिंग हेतु कलेक्टर कुमार ने 433 ग्रामीण सचिवालय-ग्राम पंचायतों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गई है ।

ज्ञात हो कि संविधान के 73वे संविधान संशोधन 1993 के तहत् स्थानीय स्व शासन हेतु पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई है। ग्राम / ग्राम पंचायत में स्वशासन की अवधारणा के अंतर्गत 29 विषय निर्धारित किये गये है। जिसका क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के द्वारा किया जाता है।

प्रशासन के कार्यों को अधिक पारदर्शी बनाने एवं शासन की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर कियान्वयन करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनवरी 2004 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की गई है।

also read : bhoomi pujan : संजय वार्ड के रिहायशी मोहल्ले में सी सी रोड का भूमिपूजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU