liquor : भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

liquor :

राजकुमार मल

liquor : जुआ,सटटा,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित

liquor : भाटापारा- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआ,सटटा,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है !

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

liquor : वहीं अति0 पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक मंजूलता राठौर के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था !

liquor : मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर परिवहन कर रहे है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन घटना स्थल अंबे भवानी दाल मिल के पास खोलवा रोड भाटापारा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही आरोपी 01.सुरेश कुमार मारकण्डेय पिता दुर्गा प्रसाद मारकण्डेय उम्र 21 वर्ष,

02. अपचारी बालक कोमल बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 17 वर्ष साकिनान संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा  ने पकडे जिसके कब्जे से एक भुरे रंग की लेदर कपडा झोला में 80 पौवा liquor : देशी मसाला शराब कुल 14.400 बल्क लीटर कीमती 8800 रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 22J5880 कीमत 15000 रूपये जुमला कीमती 23,800 जप्त कर पुलिस कब्जा में ली आरोपी एंव अपचारी बालक का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही में सउनि उत्तर साहू आरक्षक श्रीचंद ध्रुव का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

also read : Cricket : बाबर के शतकीय पारी ने पाकिस्तान को बचाया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU