Vyasa pujan at Acharya Niwas: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य निवास में होगा संगीतमय व्यास पूजन

:रामनारायण गौतम:

सक्ती:  भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान  के द्वारा  ग्राम टेमर के आचार्य निवास में आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा 10 जुलाई को व्यास पूजन एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है.

भागवत प्रवाह संस्थान के इस आयोजन में – दिव्य सत्संग के साथ संगीतमय संकीर्तन एवं – श्री नारायण का अभिषेक तथा संस्थान के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का अलंकरण और सम्मान भी किए जाने की योजना है. इस समारोह में भागवत प्रवाह की आगामी योजना भी तैयार की जाएगी.
भागवत प्रवाह के संस्थापक आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि संस्थान के प्रत्येक आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सरोकार एवं सनातन धर्म और हिंदुत्व जीवन पद्धति का संदेश देना है.दीक्षित एवं दीक्षा प्राप्त करने वाले सभी शिष्यों को सुशंस्करित परिवार का निर्माण करने हेतु संकल्प लेना सुनिश्चित है.
भागवत प्रवाह के संयोजक देव कृष्ण महाराज द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव के इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ब्यास पूजन, नारायण अभिषेक, महा आरती एवं, भंडारा में महाप्रसाद लेने हेतु आग्रह किया गया है.