Voter awareness program : स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, नए मतदाताओं को वोट का महत्व बताया और शपथ दिलाई  

Voter awareness program :

Voter awareness program कलेक्टर ने सेल्फी लेने के साथ मताधिकार का सही प्रयोग करने किया प्रेरित 

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने निकाली मतदाता जागरूक रैली 

 

Voter awareness program दंतेवाड़ा । छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने के साथ-साथ उनको प्रोत्साहित एवं उत्साहवर्धन करने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जिले में स्वीप अभियान अंतर्गत वृहद रैली का आयोजन किया गया। रैली कारली बूथ क्रमांक 4 से शुरू होकर पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुई।

तत्पश्चात दंतेश्वरी पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथियों कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी द्धारा मां दंतेश्वरी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर डीआईजी विकास कटारिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, महाविद्यालय प्रार्चाय, स्वीप आइकॉन हरेंद्र नाथ जिया, बच्चे, आम नागरिक उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने दिव्यांगजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियां का आयोजन भी किया गया। युवाओं ने मतदान के विषयों पर भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने मतदाता जागरूकता संबंधित रंगोली का भी अवलोकन किया। मुख्य अतिथियों द्वारा निबंध, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों एवं स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, अन्य जनों को ई.व्ही.एम. व वीवीपैट का प्रदर्शन कर कार्य पद्धति की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता रथ के द्वारा मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने इस कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए जनसभा को अवगत कराया कि आज से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय चरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की शुरुआत हो रही है। उन्होंने लोकतंत्र के निर्माण में आम नागरिकों के एक-एक वोट महत्व बताते हुए कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है और जिनका 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में यदि उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है तो वे भी अपना नाम अवश्य जुड़वाए और मतदान कर एक लोकतंत्र बनाने में सहयोग दे। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के लिए भी महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एक मतदान का क्या प्रारूप है, उसका महत्व क्या है वो समझाने के लिए ये प्रयास है। 2 से 31 अगस्त तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है इस वर्ष सभी मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर मतदान करें। कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 साल का है वो मतदान से वंचित न हो। जिससे शतप्रतिशत मतदान कर एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में योगदान दे पायेंगे।

 

 

Sakthi Congress : कांग्रेसियों ने स्मरण कर मनाया पंडित रविशंकर शुक्ला, विद्याचरण शुक्ला की जन्म जयंती

इस अवसर अन्य उपस्थित अधिकारियों ने भी मतदान के विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को अपने आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने का संदेश दिया।

 

स्वीप कार्यक्रम में कलेक्टर ने सेल्फी लेने के साथ मताधिकार का सही प्रयोग करने प्रेरित किया। जिले के विभिन्न स्थानों में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान के लिए रैली निकाली गई और शपथ दिलाया गया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं, 18 प्लस नवयुवक, युवतियों, वृद्धजन मतदाताओं को फूल माला, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU