स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का संदेश…

सरायपाली :- दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भौंरादादर में आयोजित हो रहा है। शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ प्रातः योगा एवं प्राणायाम अभ्यास के साथ हुआ। योगाचार्य कन्हैया लाल पटेल सागरपाली के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनों, प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं उसका लाभ को भी सरल एवं सहज तरीके से बताया गया ।

प्रातः काल के योगाभ्यास में सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपनी सहभागिता दी ।तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। बौद्धिक चर्चा में डिपार्टमेंट प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी कंपनी की एयरोस्पेस सीनियर इंजीनियर नरेंद्र पटेल ने अपनी पढ़ाई जीवन से लेकर अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया। स्वयंसेवकों के साथ बहुत ही सुंदर सवाल जवाब तलब किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आए साकेत कुमार एवं यशवंत गिरी ने गायत्री महामंत्र के द्वारा अपने उद्बोधन की शुरूआत किये और आजकल के दुनिया में साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान एवं बचाव, सजकता पर विशेष ध्यान देने के लिए स्वयं सेवकों से चर्चा कर अपना अनुभव साझा किए।

बौद्धिक चर्चा के दौरान दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर के छात्र रह चुके उस्ताद अली शिक्षक ने स्वयंसेवकों को परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं आत्मनिर्भर कैसे बने पर विशेष चर्चा किया एवं शाउमावि दुलारपाली के कार्यक्रम अधिकारी केके नायक ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा उमावि के पूर्व छात्र एवं शिक्षक अमित कुमार चौरसिया द्वारा किया गया। आज के बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में शिविर संचालक एवं प्राचार्य गजपति पटेल कार्यक्रम अधिकारी श्री आर के पटेल, आर आर पटेल, श्याम सुंदर चौधरी, प्रहलाद पटेल, ईश्वर प्रसाद पटेल एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related News

Related News