Volleyball competition : खरथा में वालीबाल प्रतियोगिता का समापन, कांकेर ने मारी बाजी तो जगदलपुर बनी उपविजेता

Volleyball competition :

Volleyball competition : खरथा में वालीबाल प्रतियोगिता का समापन, कांकेर ने मारी बाजी तो जगदलपुर बनी उपविजेता

Volleyball competition : चारामा। ग्राम पंचायत खरथा में उमंग युवा मंडल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 एवं 25 दिसंबर को दो दिवसीय संभाग स्तरीय डे – नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसका समापन 25 दिसंबर को किया गया जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी, नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, सत्तार खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, देवेंद्र सोनी, सकुंतला कुंजाम, अमन मंडावी जिला क्यू अध्यक्ष युवा कांग्रेस, महेंद्र नायक, पुष्पा जुर्री सरपंच, अंजोर सिंग नेताम अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, मुरली कुंजाम ग्राम पटेल, शिवप्रसाद नेताम, कबीर साहू, हरेसिंग नेताम, संतोष जुर्री, कृपा राम साहू, हरिश्चंद जुर्री आदि उपस्थित थे।

Volleyball competition : अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद युवा मंडल सचिव असवन कुंजाम ने अतिथियों के समक्ष व्हालीबाल प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, शिवप्रसाद नेताम ग्राम कोषाध्यक्ष ने गांव के विकास में तत्कालीन विधायक स्व मनोज मंडावी के योगदान को बताया जिसमें सामुदायिक भवन, रंग मंच, देवगुड़ी, सोलर लाइट एवं अन्य विकास कार्य हुआ।

Volleyball competition : उद्बोधन में विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि आप सभी जनताओं को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिए आप सभी को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे कहा कि मनोज मंडावी का अधूरा कार्य है उसे हम सब मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे, जिस प्रकार मंडावी जी ने आप सभी को एक साथ लेकर चला ठीक उसी प्रकार हम सब मिलकर चलेंगे, मंडावी ने गत वर्ष में गांव के विकास कार्य के 3 लाख की घोषणा की थी जो अधूरा था उसे विधायक सावित्री मंडावी 3 लाख गांव के विकास कार्य लिए शीघ्र देने की घोषणा की गई।

Volleyball competition संभाग स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में संभाग के 19 टीमों ने भाग लिया था, कड़ी मुकाबला के बीच फाइनल मैच कांकेर और जगदलपुर के मध्य खेला गया देर रात्रि तक जबरदस्त मुकाबला चलता रहा अंत में कांकेर ने जीत हासिल की, द्वितीय स्थान पर जगदलपुर और तृतीय स्थान आलबेड़ा ने अपनी जगह बनाई। साथ ही आकर्षक पुरुस्कार में बेस्ट शाटर नागेश विश्वकर्मा आलबेडा, बेस्ट ब्लॉकर वाजेंद्र नाग कांकेर, बेस्ट सर्विसर बिट्टू जगदलपुर, बेस्ट आलरौंडर गज्जु नेताम कांकेर को चुना गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 15,001 रुपए, द्वितीय 10,001 रुपए, तृतीय 5,001 रुपए प्रदान की गई।

कार्यक्रम का आभार व्यक्त एवं समापन की घोषणा शंभू साहू ने किया। आयोजन को सफल बनाने युवा मंडल के अध्यक्ष योगी जुर्री, उपाध्यक्ष गुलशन निषाद, सचिव असवन कुंजाम, कोषाध्यक्ष रूपेश साहू, सलाहकार योगेंद्र नेताम,खेमलाल साहू, तरुण नाग, राकेश जुर्री, तनुज नाग, भूपेंद्र नाग, उत्तम जुर्री, अभिषेक कुंजाम, नागेश साहू, केशव नेताम, शिवनंदन निषाद, नीरज साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU