:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: जिला हास्पिटल में आज चिरायु योजना के तहत चिन्हांकित बच्चों के हृदय की जांच राजधानी से आये बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर टी डी माखीजा ने किया। वही इस जांच में जो हृदय रोग से पीड़ित पाये जायेंगे उनका निशुल्क आपरेशन और ईलाज शासन द्वारा कराया जायेगा।
इस जांच शिविर से बच्चों के माता पिता में उत्साह देखा गया और शासन व डाक्टरों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया कि राजधानी की मंहगी जांच यहाँ निशुल्क किया जा रहा है और आपरेशन ईलाज भी निशुल्क किया जायेगा।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप बच्चों को हृदय रोग से बचाने शिविर लगाया गया. इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश अवस्थी ने बताया कि चिरायु योजना के तहत जिले के सभी स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच किया जाता है.
इसमें जो बच्चे कुछ बीमार दिखाई देते हैं उनकी वृद्धि नहीं होती है ऐसे बच्चों को जिला चिकित्सालय में लाकर जांच करते हैं तथा राजधानी से विशेषज्ञ डाक्टर बुलाकर जाँच करवाया जाता है और आपरेशन योग्य बच्चों का निशुल्क आपरेशन भी कराया जायेगा ताकि वह खुशहाल जिन्दगी जी सके।

आज 37 बच्चों की जांच की गई है और भी आगे जांच की जायेगी। इस अवसर पर डाक्टर अशोक वर्मा सिविल सर्जन, डा टेम्बुरने बाल रोग विशेषज्ञ सहित स्टाफ मौजूद थे
बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर डी डी माखीजा ने बताया कि बाल हृदय रोग जन्मजात भी होता है और कुछ रहन सहन खानपान से भी हो जाता है। ऐसे बच्चों का ईलाज के लिए आज स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है और आपरेशन योग्य बच्चों का निशुल्क आपरेशन भी हम आने वाले दिनों में करेंगे.
