दुर्जन सिंह
बचेली। लौह अयस्क कंपनी एनएमडीसी के नये उत्पादन निदेशक बने जॉयदीप दासगुप्ता 19 नवंबर, मंगलवार को दक्षिण बस्तर दंतेवाडा के लौह नगरी बचेली व किंरदुल परियोजना के दो दिवसीय प्रवास में होगे। उनके साथ तकनीकि निदेशक विनय कुमार भी होगे। जिसके लिए दोनो परियेाजना में तैयारियॉ की जा चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बचेली पहुॅचेगे। एनएमडीसी गेस्ट हाउस में स्वागत पश्चात प्रबंधन व श्रमिक संगठन के साथ बैठक होगी। प्लांट व खनन क्षेत्रो एवं स्लरी पाईपलाईन परियोजना का दौरा करेंगे। अगले दिन 20 नवंबर को किंरदुल परियेाजना के लिए रवाना होगे। उनके स्वागत के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी, ठेका श्रमिक भी लगे हुए है। गेस्ट हाउस की रंगाई पुताई कर सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी आयेाजित होंगे। हाल ही में जॉयदीप दासगुप्ता उत्पादन निदेशक का पदभार संभाला है। तीन दशको से ज्यादा के अपने करियर में दासगुप्ता ने इस्पात और खनन उघेाग में बेहतर कार्य किया है। झारखंड के बीआईटी सिंदरी से इलेक्ट्किल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री लेने के बाद 1991 में स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया सेल में बतौर मेनेजमेंट ट्ेनी के रूप में इस्पात के क्षेत्र में कार्य शुरू किया।
एनएमडीसी में उत्पादन निदेशक बनने से पहले वे बोकारो इस्पात संयंत्र के अधीन सेल के झारखंड गु्रप ऑफ माइसं में कार्यपालक निदेशक के रूप में काम किया। इंटरनेशनल कोल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ भी रह चुके हंै।