Vishwa Hindu Parishad : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने निकाली हिन्दू जागरण यात्रा

Vishwa Hindu Parishad :

Vishwa Hindu Parishad विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने निकाली हिन्दू जागरण यात्रा

Vishwa Hindu Parishad बलौदाबाजार !  विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू जागरण यात्रा का आयोजन किया और साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को गुंडा और वसूली बाज कहने के विरोध में उनका पुतला दहन किया और अपना अमर्यादित बयान वापस लेने की मांग की |

Vishwa Hindu Parishad कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि बजरंगदल छत्तीसगढ़ प्रान्त संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा की भूपेश बघेल ये प्रमाणित करें की बजरंगदल वाले वसूली और गुंडागर्दी करते हैं भूपेश बघेल को इस बयान के लिए हिन्दू समाज एवं बजरंगियों से माफ़ी मांगनी होगी | विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की मुख्यमंत्री के कृपा पात्र मंत्री, विधायक खुले आम गौतस्करी और धर्मांतरण कराने वालों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े हुए हैं और अपनी नाकामियों और कमजोरियों को छुपाने के लिए राष्ट्रभक्त धर्मरक्षक गौसेवक बजरंगियों को बदनाम कर रहे हैं आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता इस हिंदू विरोधी सरकार को भगवे की असली ताकत बताएगी |

Vishwa Hindu Parishad हिन्दू जागरण यात्रा का शुभारम्भ पलारी से किया गया जो सोनार देवरी, बिनौरी, ठेलकी, लच्छनपुर, धाराशिव, कोहरौद,चिरपोटा, मुंडा, लवन,कोरदा, सरखोर, बाज़ारभाठा, मरदा,अमलीडीह होते हुए सिरियाडीह में हनुमान चालीसा के साथ समापन हुआ | सभी जगह अतिथियों का स्वागत किया गया और पलारी, लवन एवं सरखोर में कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया |

कार्यक्रम में जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत पाण्डेय, जिला सह संयोजक नारायण वैष्णव, रायपुर महानगर सह संयोजक जय साहू,जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, लक्खू जायसवाल,राकेश साहू, देव साहू, द्वारिका साहू, मुकेश पटेल, पीतांबर निर्मलकर, विजय साहू,पारसदीप सुहल, विनय धींवर, पीतांबर वर्मा, डिगेश साहू, ख़ुशी वर्मा, राहुल धृतलहरे,हरीश जायसवाल और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और हिन्दू समाज के लोग सम्मिलित हुए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU