Natural paint : गौठान में गाय के गोबर से निर्मित”प्राकृतिक पेंट” से की जा रही भवन की रंगाई -पुताई

Natural paint :

Natural paint : गौठान में गाय के गोबर से निर्मित”प्राकृतिक पेंट”

Natural paint : चारामा !  आदिम जाति एवम अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, कोटतरा विकासखंड चारामा जिला कांकेर में बिहान योजना अंतर्गत गौठान में गाय के गोबर से निर्मित”प्राकृतिक पेंट” का उपयोग करते हुए भवन की रंगाई -पुताई की जा रही हैं ।

http://आरक्षण पर जवाब देने से बच रही है कांग्रेस, दाल में कुछ काला है: भाजपा https://jandhara24.com/news/134131/congress-is-avoiding-answering-on-reservation-there-is-something-black-in-pulses/

Natural paint : प्राकृतिक पेंट की खास बात ये है कि इसमें गोबर की गंध बिल्कुल नही आती और इसकी गुणवत्ता और चमक बाज़ार में मिलने वाले अन्य पेंट्स की दरों से कम हैं।जो की कीटाणु ,बैक्टीरिया,प्राकृतिक अनुरूप सहित अन्य खूबियों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं।,लेकिन गोबर पेन्ट्स की सबसे बडी बात यह है कि यह हमारे स्थानीय लोगो को रोजगार दे रहा है।

Natural paint :  गोबर कलेक्शन से लेकर गौठान में आने और उससे गोबर पेंट बनाने की प्रक्रिया में लगे ग्राम समुह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो रही हैं।और वर्तमान में यह विकासखंड के सराधुनवागांव के गौठान मैं सागर कलस्टर महिला संगठन लखनपुरी के द्वारा बिहान टीम के मार्गदर्शन में तैयार किया जा रहा हैं।

Natural paint :  जिसमे इमल्सन गोबर पेंट प्रति लीटर 265 रुपए और डिस्टेंपर प्रति किलो 141 रुपए की दर से 01 लीटर से 20 लीटर तक की पैकिंग कर विक्रय किया जा रहा हैं।शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को बड़े स्तर पर लोगो तक पहुंचने हेतु इसे सबसे पहले शासकीय भवनों की पुताई इस पेंट से की जा रही हैं।जिसकी गुणवत्ता से भवनों की चमक देखकर लोग भी पेंट लेने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Vishwa Hindu Parishad : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने निकाली हिन्दू जागरण यात्रा


शासकीय भवन के रंग रोगन में गाय के गोबर से निर्मित “प्राकृतिक पेंट” के उपयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार के गौठान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और अधिक विकसित करने की पहल में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU