Happy Birthday Virat Kohli World Cup 2023 : बर्थडे पर कोहली का बल्ला जमकर गरजा, विराट ने कर ली क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

Happy Birthday Virat Kohli World Cup 2023

Happy Birthday Virat Kohli World Cup 2023 : विराट के शतक से दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य

 

 

Happy Birthday Virat Kohli World Cup 2023 : कोलकाता ! कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विराट कोहली ने रविवार को अपना 35वां जन्मदिन भी मनाया. कोहली ने अपने बर्थडे पर फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोहली का बल्ला जमकर गरजा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और धुआंधार अंदाज में अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया.

कोलकाता !  भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 37वें मुकाबले में विराट कोहली नाबाद 101 रन, श्रेयस अय्यर 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 40 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है।


आज यहां ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन के रूप में लगा। उन्हें रबाडा ने विकेटकीपर बवूमा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला ।


Happy Birthday Virat Kohli World Cup 2023 : 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर महाराज ने शुभमन गिल 23 को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल के जाने के बाद बल्लेबजी करने आये श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ 134 रनों की मजबूत साझेदारी की। अय्यर को 37वें ओवर में एनगिडी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। 43वें ओवर में के एल राहुल आठ रन के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। पांचवे आउट होने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 22 रन थे उन्हें शम्सी ने डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र जडेजा 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

Khandwa Madhya Pradesh PM Modi : लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से ट्रैक्टर भर-भर के ‘लूट’ करनी है इसलिए सरकार बनाने छटपटा रही कांग्रेस : मोदी


दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका  का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

भारत बल्लेबाजी…

खिलाड़ी………………………………………………..रन
रोहित शर्मा कैच बवूमा बोल्ड रबाडा………………..40
शुभमन गिल बोल्ड महाराज………………………….23
विराट कोहली नाबाद…………………………………101
श्रेयस अय्यर कैच मारक्रम बोल्ड एनगिडी………….77
के एल राहुल कैच वान दर दुसें बोल्ड मार्को……….08
सूर्यकुमार यादव कैच डिकॉक बोल्ड शम्सी………..22
रवींद्र जाडेजा नाबाद………………………………….29
अतिरिक्त………………………………………….26रन

कुल 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन

विकेट पतन: 1-62, 2-93, 3-227, 4-249, 5-285

दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी…

खिलाड़ी……………………………….ओवर….मेडन….रन…विकेट
लुंगिसानी एनगिडी……………………..8.2…….0……63….1
मार्को यानसन………………………….9.4…….0……94….1
कगिसो रबाडा…………………………..10……..1……48….1
केशव महाराज………………………….10……..0……30….1
तबरेज शम्सी……………………………10……..0…….72…1
एडन मारक्रम……………………………2………0…….17…0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU