भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार विराट कोहली शनिवार को विशाखापटनम के सिंहाचलम मंदिर पहुंचे. कोहली सफेद टी-शर्ट, गले में माला, और हाथों में पूजा सामग्री लिए नजर आए. उन्होंने भगवान विष्णु के ‘ नरसिंह’ स्वरूप के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. सिंहाचलम मंदिर समुद्र तल से 300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार का पवित्र धाम माना जाता है। ‘सिंहाचल’ का अर्थ ही है—सिंह का पर्वत।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है। तीसरे वनडे में उन्होंने 65 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। अगर लक्ष्य थोड़ा बड़ा होता, तो विशाखापट्टनम में कोहली का एक और शतक देखने को मिल सकता था।
वनडे सीरीज में विराट कोहली का दमदार जलवा
तीनों मैचों में कोहली ने अपने क्लासिक बल्लेबाजी अंदाज से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर हावी रहे।
- पहला वनडे (रांची): ऐतिहासिक शतक, 135 रन
- दूसरा वनडे (रायपुर): लगातार दूसरा शतक, 102 रन
- तीसरा वनडे (विशाखापट्टनम): नाबाद 65 रन (45 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के)
तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला था और कोहली ने इसे एकतरफा बना दिया।
सीरीज के हीरो बने विराट कोहली
कोहली ने 3 मैचों में कुल 302 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। फैंस के मुताबिक, यह विराट के करियर की सबसे मजबूत वनडे सीरीज में से एक मानी जा रही है।