VIP movement in Raigarh: रायगढ़ में वीआईपी मूवमेंट से 7 किमी लंबा जाम

रायगढ़ में वीआईपी मूवमेंट से 7 किमी लंबा जाम

9 घंटे से परेशान हैं ड्राइवर और रहवासी, राज्यपाल के दौरे के कारण नो-एंट्री बैरिकेडिंग

रायगढ़। जिले में कृषि अनुसंधान रोड से लेकर उर्दना रोड पर ट्रक और डंफरों की करीब 7 किलो मीटर तक लंबी लाइन लगी है। सुबह 7 बजे से ट्रक फंसे हैं। बताया जा रहा है कि उसी रास्ते से राज्यपाल रामेन डेका गुजरने वाले थे, जिसकी वजह से उर्दना रोड पर नो एंट्री बैरिकेडिंग है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 9 घंटे से जाम की स्थिति है। सैंकड़ों की तादाद में उर्दना रोड पर ट्रक और डंफर फंसे हुए हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी आसपास रहने वाले लोगों को झेलना पड़ रहा है। शाम के 4 बजे तक जाम की स्थिति बनी हुई है।

शॉर्टकट के चक्कर में सडक़ से उतरी डंफर
आसपास के लोगों ने बताया कि कृषि अनुसंधान रोड से गोवर्धनपुर रोड पर 2 से 3 बड़ी कॉलोनियां हैं। जाम लगने के कारण लोगों को आने जाने में काफी समस्याएं हो रही हैं। इस रोड में रात के समय शॉर्टकट के चक्कर में कुछ डंफर और ट्रक चालक पचधारी से सब स्टेशन वाले रोड का सहारा लेते हैं, लेकिन कल रात एक डंफर सडक़ से उतर गया, जिससे रोड ब्लॉक है।

सडक़ों पर बड़े बड़े गड्ढे
शालिनी स्कूल के तिराहा और ऐश्वर्यम कॉलोनी रोड लंबे समय से बहदाल स्थिति में है। सडक़ पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिसकी वजह से आए दिन इसमें भारी वाहन फंस जाते हैं। क्षेत्रवासी भी खराब रोड के कारण गिरते हैं। बताया जा रहा है कि कई बार इस रोड के सुधार की मांग की गई, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से पूरा नहीं किया।

Related News

हर दिन झेल रहे परेशानी
ऐश्वर्यम कॉलोनी में रहने वाले आदित्य झा ने बताया कि हर दिन की परेशानी क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं। कल रात में भी जाम लगा था। सुबह से भारी वाहनों की लंबी लाइन लगी है। रामपुर पहाड़ के नीचे का रास्ता काफी खराब होने के कारण भी यह समस्या बनी हुई है। ऐश्वर्यम कॉलोनी क्षेत्र के रोड के सुधार के लिए कई बार मांग कर चुके हैं।
https://aajkijandhara.com/businessman-in-road-accident-businessman-dies-in-road-accident/

सडक़ पूरी तरह से खराब हो गई
इलाके में रहने वाली विनीता परीदा ने बताया कि यह सडक़ पूरी तरह से खराब हो गई है। पहले जब हम यहां रहने आए थे, तब ट्रक और डंपर कम चलते थे, इसलिए हम काम चला लेते थे, लेकिन अब इस सडक़ पर सुबह से रात तक सैकड़ों ट्रक और डंपर चलने लगे हैं। सुबह से ही जाम लग जाता है। हम अपनी कॉलोनी से कहीं नहीं जा सकते।

रोड पर ट्रक डंफरों का जाम लगा
बीज निगम क्षेत्र में रहने वाले रवि मिरी ने बताया कि हर दिन जाम से जूझ रहे हैं। कल दोपहर एक बजे इस रोड पर ट्रक डंफरों का जाम लगा था। आज सुबह से यही स्थिति है। लगभग 5 से 7 किमी तक लंबा जाम लगा हुआ है। दोनों ओर से भारी वाहन चलते हैं। सडक़ दुर्घटना का भी डर बना रहता है।

Related News