बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी: दो दिनों में दो हत्याएं, तीन आरोपी गिरफ्तार

ढाका. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं नहीं थम रही हैं। बीते दो दिनों में गाजीपुर और राजबाड़ी जिलों में दो अलग-अलग मामलों में दो हिंदुओं की हत्या ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है।

गाजीपुर के कालिगंज में शनिवार सुबह होटल व्यवसायी लिटन चंद्र घोष (60) की पीट-पीटकर और बेलचे से वार कर हत्या कर दी गई। लिटन बोयीशाखी स्वीट एंड होटल चलाते थे। जानकारी के अनुसार होटल में एक ग्राहक और कर्मचारी अनंत दास के बीच मामूली कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गई। लिटन बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर घूंसे, लातें और बेलचे से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने घटना की सूचना पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामूली विवाद से उपजा हिंसा का मामला लग रहा है, लेकिन जांच जारी है। घटना के बाद कालिगंज में शोक और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इससे एक दिन पहले राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला में 30 वर्षीय हिंदू युवक रिपन साहा की कथित तौर पर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। रिपन करीम फिलिंग स्टेशन पर काम करते थे। घटना शुक्रवार को हुई जब एक वाहन चालक ने पेट्रोल भरवाया लेकिन भुगतान से इनकार कर दिया।

पुलिस ने वाहन मालिक अबुल हाशेम को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की राजबाड़ी जिला इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। इस हत्या से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *