छत्तीसगढ़ के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट विनय शर्मा पंच तत्व में विलीन हो गए. राजधानी के राजेंद्र नगर मुक्तिधाम में उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा में प्रदेश के पत्रकार, साहित्यकार ,परिजन और गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
स्व. विनय शर्मा के बड़े भाई कमल शर्मा ने उनसे जुड़ी यादों को साझा किया. वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, रूचिर गर्ग, गिरीश पंकज, सुभाष मिश्र, गोकुल सोनी ने विनय से जुड़े संस्मरण साझा किया. आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र ने कहा कि विनय की स्मृति में सदैव जीवित रखने के लिए प्रेस क्लब में उनके फोटो का एग्जीबिशन लगाना चाहिए. प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर इस बार प्रेस क्लब में विनय के तस्वीरों का एग्जीबिशन लगाया जाएगा.

अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पत्रकार दीवाकर मुक्तिबोध , दीपक पाचपोर , समीर दीवान , उचित शर्मा , राजकुमार सोनी, अनिल पुसदकर ,वैभव बेमेतरिया संजय शर्मा , उमेश मिश्रा , अनिल झा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बिरादरी , वीरेंद्र पांडे , पंकज शर्मा , मिनहाज असद , सोम गोस्वामी सतीश मिश्रा, जिवेश चौबे , योग मिश्रा , संदीप पौराणिक, ब्रजेश चौबे , के के शर्मा , बादल सरोज , संजय परातें, समीर शुक्ला , डॉ मानिक चटर्जी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
कौन थे विनय शर्मा

विनय शर्मा ने दैनिक देशबन्धु और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। वे पत्रकारिता जगत में अपनी प्रतिबद्धता, सौम्यता और उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे। वे श्रीमती अपराजिता शर्मा के पति, अमित शर्मा एवं अमृता के पिता, तथा प्रसिद्ध उद्घोषक कमल शर्मा के अनुज थे। विनय शर्मा की पत्नी अपराजिता शर्मा आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हैं और कवयित्री हैं । बेटा अमित अमेरिका में कार्यरत है।