बीजापुर। छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र में एक घायल तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव नेशनल हाईवे के पास स्थित माटवाड़ा की पहाड़ियों में मिला। ग्रामीणों ने तेंदुए को मृत अवस्था में देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेंदुआ कई दिनों से घायल था और दर्द में कराह रहा था, लेकिन वन विभाग ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों के अनुसार, अगर विभाग ने तेंदुए को जल्द न्यूट्रलाइज कर उपचार दिया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं, जो संभवतः आपसी संघर्ष के दौरान हुए। उन्होंने कहा कि घाव पुराने प्रतीत हो रहे हैं। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाने और समय पर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।