नक्सलियों की कायराना करतूत,IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत!

हिमांशु/छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों की कायराना हरकत फिर सामने आया है…जवानो को ढेर करने की साजिश के तहत लगाया गया ied आमजन स्थानीय लोगो के लिये घातक साबित हो रहा है।

दरअसल कौशलनार में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी के विस्फोट होने से एक ग्रामीण  की मौत हो गई है।

घटना बारसूर थाना क्षेत्र के कोहकाबेड़ा इलाके की है, जहां 35 वर्षीय मनारु अकाली लकड़ी बीनने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गया । दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव रॉय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रेशर IED था, जिसकी चपेट में आने से उसकी की मौके पर ही मौत हो गई।