आदि कर्मयोगी अभियान… सिरपुर में ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स संपन्न




जनपद पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एस. मंडावी ने बताया कि 10 सितंबर को झलप में आयोजन के साथ शुरुआत से 16 सितंबर को सिरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस क्रम में आज ग्राम पंचायत सिरपुर में प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ग्रीस ध्रुव के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शीला प्रधान, मोनिका गुप्ता, आलोक शुक्ला, बाबूलाल ध्रुव, योगेश निर्मलकर, कुलदीप सर्वा, रितु चंद्राकर, मोहनीश वैष्णव प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिरपुर सरपंच श्रीमती पुष्पा के. माली, पंचायत सचिव श्री शिव कुमार पटेल तथा अमलोर, खमतराई, मोहकम और लहंगर के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक शामिल हुए।


इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत आदि कर्मयोगीयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण में विलेज लेबल मास्टर ट्रेनर्स को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम स्तर पर श्रम प्रबंधन, आजीविका संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने संबंधी बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दिलाया गया।

उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को संगठित कर उन्हें योजनाओं से जोड़ना, आजीविका के अवसर बढ़ाना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत बनाना है। ग्राम स्तर पर इस प्रकार के प्रशिक्षण से समुदाय को जागरूकता के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित हो सकेगा।

जिले में कुल 308 ग्रामों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके पश्चात ग्राम स्तरीय एक्शन प्लान आदि सहयोगी एवं साथियों के मदद से तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *