Vijay Sankalp Yatra : इतिहास गवाह है यात्रा से ही सत्ता की चाबी : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भाजपा निकालेगी विजय संकल्प यात्रा, देखिये VIDEO

Vijay Sankalp Yatra :

Vijay Sankalp Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भाजपा निकालेगी विजय संकल्प यात्रा

 

Vijay Sankalp Yatra : रायपुर !  इतिहास गवाह है कि सत्ता की चाबी यात्रा से होकर ही गुजरती है । गुलामी के दौर में महात्मा गांधी की पदयात्रा ने देश भर में जहां आजादी का अलख जगाया, वहीं आजादी के बाद पदयात्राओं ने नेताओं की छवि संवारने का काम किया । कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भाजपा विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है ।

कांग्रेस जहा एक तरफ संकल्प शिविर ,भरोसा सम्मेलन का आयोजित कर सीधा जनता को साधने की कोशिश कर रही है । वही दूसरी ओर भाजपा ने पूरे प्रदेश में एक लहर पैदा करने के लिए दो यात्रा निकालने का निर्णय भी लिया है । एक यात्रा बस्तर से तो दूसरी सरगुजा से शुरू होगी ।

Vijay Sankalp Yatra : ये दोनों यात्राएं एक साथ शुरू होंगी और 15 दिन में सभी 90 विधानसभाओं का भ्रमण करेगी । अभी इसका संभावित नाम विजय संकल्प यात्रा बताया जा रहा है । यह 1 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगी । इसमें प्रदेश के हर छोटे-बड़े नेता को शामिल होना है । इसके पहले भी इस तरह की यात्रा से भाजपा को लाभ हुआ है । यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 2003 में भी यात्रा निकाली थी जोगी का कार्यकाल था ,परिवर्तन यात्रा निकाले थे उसके बाद सत्ता में आए, कमल खिला प्रदेश में , 15 साल सरकार में रहे विकास यात्रा निकले थे ।

कामकाज को लेकर जनता बीच लेकर गए ,अभी विपक्ष में है हम ,9 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है ,केंद्र के काम को लेकर जनता बीच जा रहे । यात्रा के बारे मंथन चल रहा कब कहा से निकलेगी विचार विर्मश किया जा राह ।

 

इधर भाजपा के विजय संकल्प यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है । सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा पहले अपने मतभेद खत्म कर संगठन को खड़ा कर ले फिर जनता का विचार करें । हम भी जनता के बीच जा रहे सकारात्मक बातें कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं । भाजपा के पास क्या है ,नरेंद्र मोदी के सफलताओं को लेकर जाएंगे । तथाकथित योजनाओं को लेकर जाएंगे तो हमारी सफलता सुनिश्चित है केंद्रीय योजनाओं का एजेंसी राज्य सरकार होता है ।

INDIA की मजबूती के लिए तैयार हैं हम : मणि शंकर वैष्णव

बाइट :- सुशील आनंद शुक्ला,संचार प्रमुख , कांग्रेस

विओ3:- अब सवाल ये उठता है की ये यात्राएं कितनी सफल होती है । और क्या भाजपा और कांग्रेस को इस यात्रा से लाभ होगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU