Video हुआ वायरल, शंकर महादेवन के साथ दूल्हे ने मिलाया सुर-ताल

Video हुआ वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शंकर महादेवन के साथ एक दूल्हा सुर-ताल मिलाते हुए नजर आ रहा है। दूल्हा अपनी ही शादी में शंकर महादेवन के साथ उनका ही गाना ब्रेथलेस गा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शंकर महादेवन एक शादी समारोह में शिरकत करने आए हुए हैं। इस दौरान शंकर महादेवन स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आमंत्रित करते हैं। साथ ही शादी में आए अन्य मेहमान भी उन्हें घेरकर खड़े नजर आ रहे हैं।

दूल्हे के साथ शंकर महादेवन ने जमाया रंग

वीडियो में शंकर महादेवन को दूल्हे से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं आपको ऑप्शन देता हूं, बताइए आप मेरे साथ क्या गाना चाहेंगे। इस पर दूल्हा जवाब देता है कि, “सर मैं बचपन से आपका बहुत बड़ा फैन रहा हूं, आप मुझे जो गाना गाने को कहेंगे, मैं वहीं गाऊंगा।” दूल्हे की बातों को सुन शंकर महादेवन यह बोलते हैं कि, “जो मेरा सच्चा फैन है ना, उसे मेरा ब्रेथलेस गाना मेरे साथ गाना पड़ेगा।” इसके बाद शंकर महादेवन और दूल्हा एक साथ गाना शुरू करते हैं और दोनों एक सुर में गाते हुए नजर आते हैं। दोनों की जुगलबंदी देखने में बेहद ही कमाल की लग रही है। जैसे ही दूल्हा और शंकर महादेवन के सुर लोगों के कानों में पड़ते हैं। लोग खुशी से झूम पड़ते हैं।

Related News

दूल्हे की गायकी से इम्प्रेस हुए सिंगर और मेहमान

शादी में आए मेहमान दूल्हे की गायकी से बेहद ही इम्प्रेस नजर आते हैं। दूल्हे के गायकी के बाद शंकर महादेवन ने यह कबूल किया कि, “”मैंने अपनी लाइफ में कभी भी दुल्हन और दूल्हे के साथ ऐसे ब्रेथलेस नहीं गाया। मालूम हो कि ब्रेथलेस गाने को 1998 में शंकर महादेवन ने एक प्रतिष्ठित इंडी-पॉप एल्बम में गाया था। जिसे जावेद अख्तर ने लिखा था। इस वीडियो का लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lamusicalive247 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

Related News