:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। मंगलवार को बिलासपुर में भीषण रेल हादसा हुआ,
जब गेवरा रोड से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन
आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई।
हादसा जयराम नगर के पास हुआ है जहां तेज रफ्तार में आ रही लोकल ट्रेन सामने खड़ी मालगाड़ी से जोरदार टक्कर खा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे के डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई लोगों की मौत और दर्जनों यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेल प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और फिलहाल प्रभावित रूट पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।