Video of Congress MLA : कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद का वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद का वीडियो हुआ वायरल

कहा-12 किलोमीटर की सडक़ में

बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक अर्जुन्दा से गुंडरदेही जाने वाले मुख्य मार्ग का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। यह सडक़ लगभग 12 किलोमीटर लंबी है और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है। वीडियो में विधायक जगह-जगह सडक़ पर हुए गड्ढों की स्थिति का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विधायक कुंवर सिंह निषाद का कहना है कि जब से भाजपा की सरकार आई है, सडक़ों की हालत खराब हो गई है। उन्होंने कहा, अर्जुन्दा से गुंडरदेही जा रहा था तब मुझे तो कही पर भी सडक़ सही नहीं लग रही थी। जगह-जगह सिर्फ गड्ढे ही दिखाई दे रहे थे। इसलिए मैंने वीडियो भी बनवाया क्योंकि इस विधानसभा का मैं विधायक हूं और इस सडक़ से लाखों लोग रोज सफर करते हैं। पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज 12 किलोमीटर की सडक़ में 200 से अधिक गड्ढे हो गए है लेकिन न सरकार और न अधिकारी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने बताया मंत्रालय से लेकर संबंधित अधिकारी और विभागीय मंत्री तक बात पहुंचवा दी है, जल्द सडक़ ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
https://aajkijandhara.com/naxal-affected-area-corruption-in-bridge-construction-in-naxal-affected-area/

पीडब्ल्यूडी की प्रतिक्रिया
इस मामले पर पीडब्ल्यूडी के ईई मधेश्वर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सडक़ में गड्ढों को भरने के लिए डब्लूबीएम (वाटर बाउंड मैकेडम) का काम किया गया है, लेकिन बारिश की वजह से जगह-जगह सडक़ों की स्थिति खराब हो गई है। बारिश के बाद डामर का काम करवाया जाएगा। वहीं इस सडक़ के लिए नए रोड के लिए इस्टीमेट गया है।

Related News

Related News