Video business छत्तीसगढ़ में वीडियो व्यापार को नया आयाम देने बड़ा आयोजन

Video business

Video business 120 कंपनियां अपने उत्पाद की बिक्री के लिए रहेंगीं उपलब्ध

Video business रायपुर। छत्तीसगढ़ में वीडियो व्यापार को नया आयाम देने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विवि परिसर में 25 हजार के डोम क्षेत्र में वीडियो फोटो ट्रेडफेयर का आयोजन 19, 20 एवं 21 को आयोजित किया गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Video business संस्था के सचिव एमएस सैफी ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन स्थल पर सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक विभिन्न उत्पाद कंपनियां यथा सोनी, फूजी, केनन सहित नामी गिरामी कंपनियां 120 की संख्या में अपने उत्पाद की बिक्री के लिए डेमो देने के लिए उपस्थित रहेंगीं।

Video business  प्रश्र पूछे जाने पर वार्ताकारों ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए कैमरे, वीडियो कैमरे एवं अन्य उत्पाद छूट के लिए आयोजनकर्ता कंपनियों के उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे। पत्रकारवार्ता में वार्ताकारों ने बताया कि प्रदर्शनी में विशेष रूप से कैमरा उत्पादन लेंस, प्रिंटर, एलबम प्रीटिंग सब्लीमेशन प्रिंट, साफ्टवेयर ड्रोन सहित कैमरा एक्सेसरीज आदि उत्पाद नवीन माडलों के साथ उपलब्ध होंगे।

Video business ट्रेडफेयर में मप्र ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश बिहार के फोटोग्राफरों सहित 8 हजार लोग तीन दिवसीय आयोजन में भाग लेंगे। तीन दिनों में ट्रेडफेयर स्थल पर छह फोटोग्राफी वर्कशॉप एवं मॉडल फैशन शो रखा गया है। पत्रकारवार्ता में जगतपाल अग्रवाल एवं सुमीत जैन उपस्थित थे।

Entertainment News लिपस्टिक लगा खुले बालों में मल्लिका ने दी बिकिनी में बोल्ड पोज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU