Victory Day : अस्पताल कांकेर के सामने मनाया गया शहीद स्मारक में विजय दिवस

Victory Day :

Victory Day : अस्पताल कांकेर के सामने मनाया गया शहीद स्मारक में विजय दिवस

Victory Day : चारामा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के तत्वधान में 16 दिसंबर को जिला अस्पताल कांकेर के सामने शहीद स्मारक में विजय दिवस मनाया गया।

Victory Day : जिसमें स्मारक को फूलमाला से सजाया गया, कैंडल जलाकर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया ,उसके पश्चात् बारी बारी से फूल ड्रिल के साथ और भारत माता की जय, सन् 1971 की योद्धा की जय, वन्दे मातरम्, जय जवान जय किसान और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जयघोष किया गया ।

Victory Day : कलेक्टर कार्यालय में 11बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर के तत्वधान में विजय दिवस समारोह और झण्डा दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर महोदया भी उपस्थित रही ।कार्यक्रम की शुरुवात झण्डा दिवस का फ्लैग,बैच, और मोमेंटो देकर किया गया, साथ ही शहीद परिवार को भी साल भेंट कर उनसे विभन्न चर्चाएं की गईं, एवम कलेक्टर ने सभी भूतपुर्व सैनिकों से बातचीत भी की एव उन्हे हो रही समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया।

Victory Day : सैनिकों के बच्चों के लिए रोजगार दिलाने पर चर्चा किया गया, साथ ही भारत माता की जय घोष के साथ ही कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में प्रियंका शुक्ला (कलेक्टर कांकेर), कर्नल उदय कुमार टी, एस पी त्रिपाठी, अरविंद कुमार 1971 के योद्धा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर से घनश्याम जुर्री (संरक्षक), गिरिश कुमार गौतम (उपाध्यक्ष), राजेश कुमार जैन (सचिव), नुरेश गंगबेर (मिडिया प्रभारी), पी एल प्रजापति (सलाहकार) आदि भूतपुर्व सैनिक, शहीद परिवार के सदस्य, एन सी सी कैडेट्स, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सदस्य एवम् शहीदों के परिजन और सेवा परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU