Health Panchayat Public : मितानिनों द्वारा किया गया स्वास्थ्य पंचायत जन संवाद सम्मेलन का आयोजन
Health Panchayat Public : चारामा ! गुरूवार को स्वास्थ्य पंचायत जन संवाद सम्मेलन का आयोजन मितानिनों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक सावित्री मनोज मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
Health Panchayat Public : कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, योजना आयोग के सदस्य बसंत यादव, जिला पंचायत सदस्य नवली मीना मंडावी, जिला पंचायत सदस्य मिथलेश शोरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप, नगर पंचायत के पार्षदगण वेदवती नायक, रानु कमलेश सेन, एल्डरमेन अमृत देवांगन, सत्यजीत यादव, महेन्द्र नायक, शंकर रावलानी, पंकज वाधवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ किया गया।
Health Panchayat Public : इसके पश्चात्मि तानिनों के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का स्वागत वंदन किया गया। स्वास्थ्य पंचायत जन संवाद सम्मेलन में मितानिनों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में होने वाली असुविधाओं एवं कमियों की जानकारी से विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को अवगत कराया गया, ताकि उन असुविधाओं एवं कमियों का समय रहते निराकरण किया जा सकें।
Health Panchayat Public : विधायक सावित्री मंडावी के द्वारा उपस्थित सभी मितानिन को संबोधित करते हुए कहां की मितानिनों के बदौलत आज ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य की सेवा लोगों तक आसानी से पहुंच पा रही हैं और शासन की विभिन्न योजनाएं भी आसानी से सफल हो पा रही है, महिलाओं को होने वाली विभिन्न समस्याओं के लिए मितानिनों के द्वारा दिन रात समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है मितानिन को जो भी समस्याएं हैं और उनके कार्य में जो समस्या सामने आ रही है मैं उन समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करूंगी।इस सम्मेलन में बडी संख्या में विकासखंड की मितानिनों की उपस्थिति रही ।