You are currently viewing woman महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा थाना मालखरौदा पुलिस के हत्थे
woman महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा थाना मालखरौदा पुलिस के हत्थे

woman महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा थाना मालखरौदा पुलिस के हत्थे

woman न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी

woman सक्ती। woman थाना मालखरौदा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी कोमल बरेठ निवासी आड़िल इसके घर अंदर घुस कर हाथ पकड़ कर खींच रहा था पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया !

दूसरे दिन सुबह आरोपी पीड़िता की फोटो वायरल कर दूंगा कहते हुए woman अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट किया।

प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध कमांक 166 / 2022 धारा 354,456,294, 506, 323 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण महिला संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी कोमल बरेठ उम्र 30 वर्ष निवासी आडिल को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

also read : poverty अनियंत्रित जनसंख्या बढ़ना गरीबी और अशिक्षित ही मुख्य कारण

woman आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि सुकुल सिदार, प्र.आर. चित्रागंद चन्द्रा, आरक्षक सूरज सिदार, डमरुधर गबेल, राजू खुंटे, रामाधर रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

also read : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

Leave a Reply