poverty अनियंत्रित जनसंख्या बढ़ना गरीबी और अशिक्षित ही मुख्य कारण

poverty

poverty जन संख्या नियंत्रण में जागरूकता की जरूरत -चेतना ठाकुर

poverty सक्ती- लोग शिक्षित होंगे तभी जनसंख्या पर नियंत्रण होगी हमारी गरीबी का मुख्य कारण अनियंत्रित जनसंख्या बढ़ना है ! poverty उक्त विचार जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस के अवसर पर विधिक एवं जागरूकता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चेतना ठाकुर ने कही चेतना ठाकुर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में जनसंख्या अधिक होने के कारण बच्चों एवं माताओं को पौष्टिक भोजन से वंचित रह जाते हैं !

poverty अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती इसलिए वह अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाते जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक हम जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं पा सकते सुश्री ठाकुर ने आगे कहा कि बिना लाइसेंस के एवं बिना पंजीयन बीमा किए हैं !

poverty वहां को नाबालिगों को चलाने नहीं देना चाहिए आप लोग शिक्षा ऐसे ग्रहण करें ताकि किसी मुकाम पर पहुंच सके न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रद्धा सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने की और पता है भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस बात पर जागरूक किया जाता है !

अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें उन्हें मुकाम में पहुंचने के लिए योग्य बनाएं देश की जनसंख्या जिस प्रकार बढ़ रही है अशिक्षित होना इसका मुख्य कारण है श्रद्धा सिंह ने आगे कहा कि स्कूल में आते जाते कोई यदि परेशान करें तो इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षक प्राचार्य को अवश्य दें ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके !

also read : Surprise कलेक्टर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, कहा – स्कूली बच्चों को कक्षाओं में करवाएं बोर्ड वर्क

इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य रत्ना बोस अधिवक्ता गिरधर जायसवाल अधिवक्ता पियूष राय विकास कुंभकार कोमल नवरंग प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य रत्ना बोस ने न्यायाधीश गणों का कानूनी जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया !

also read : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU